WhatsApp पर देखें Instagram Reel, बेहद आसान है तरीका, ज्यादातर लोग है अनजान

WhatsApp पर देखें Instagram Reel, बेहद आसान है तरीका, ज्यादातर लोग है अनजान

WhatsApp का इस्तेमाल ज्यादातर लोग मैसेजिंग या कॉलिंग के लिए करते हैं. हालांकि, कंपनी लोगों को कई ऐसे फीचर्स भी देती हैं जिनसे यूजर्स का एक्सपीरियंस काफी ज्यादा बढ़ता है. ऐसे ही एक फीचर के बारे में आपको बताने वाले हैं. इससे आप WhatsApp पर रील को सर्च करके देख सकते हैं.

इस फीचर के बारे में काफी कम लोगों को पता है. WhatsApp के इस फीचर को आप दोस्तों को दिखाकर उनके सामने भी कूल बन सकते हैं. Instagram Reels देखने की सुविधा वॉट्सऐप देता है. इसके लिए आपको काफी आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे. इससे आप अपने पसंदीदा न्यूज चैनल या इन्फ़्लुएंसर की रील्स देख पाएंगे.

इसके लिए आपको सीधे Instagram ओपन करने की जरूरत नहीं होगी. अगर आपने अभी तक इस फीचर को ट्राय नहीं किया है तो आपको इसे ट्राय करना चाहिए. यहां पर आपको वॉट्सऐप में Instagram Reels देखने का पूरा तरीका स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी जल्द दे सकते हैं खुशखबरी! लॉन्च हो सकता नया सस्ता Jio फोन, फटाफट चेक कर लें डिटेल्स

Meta AI चैटबॉट से मिलेगी मदद

आपको बता दें कि हाल ही में Meta ने WhatsApp पर Meta AI चैटबॉट जोड़ा है. इससे आप अपने सवाल पूछ सकते हैं या इमेज क्रिएट करवा सकते हैं. इसके लिए केवल चैटबॉक्स ओपन करके अपने सवाल को टाइप करना है और Meta AI चैटबॉट को भेज देना है. इस चैटबॉट से ही आप रील भी देख सकते हैं.

ऐसे देखें WhatsApp पर रील

इसके लिए सबसे पहले अपने Android या iPhone पर WhatsApp ओपन करें. फिर सर्च बार पर क्लिक करें. यहां आपको “Meta AI” टाइप करना है. इसके बाद Meta AI चैटबॉक्स ओपन कर लें. इसके बाद आप किसी न्यूज चैनल या सेलिब्रिटी का नाम एंटर करें और “Show Reels” लिखकर चैटबॉट को भेज दें.

इसके बाद आपको उस न्यूज चैनल या सेलिब्रिटी की रील आपके चैटबॉक्स में आ जाएगी. इसे आप टैप करके देख सकते हैं. अगर आप किसी खास अकाउंट की रील को देखना चाहते हैं तो आप WhatsApp पर “Show me the reels of [अकाउंट का नाम]” लिख सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको पहले WhatsApp में Meta AI को इनेबल करना होगा.

यह भी पढ़ें: मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में ये 3 मुस्लिम देश टॉप पर, दूर-दूर तक नहीं है टक्कर, चौंका देंगी लिस्ट

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo