WhatsApp Tips and Tricks: WhatsApp यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है. इस वजह से करोड़ों को लोगों को यह बेहद पसंद आता है. अब यह केवल मैसेजिंग ऐप नहीं रह गया है. इसका इस्तेमाल कॉल करने से लेकर पेमेंट करने तक के लिए किया जा सकता है,
आपको आज WhatsApp की ऐसी ही एक ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं. इसका इस्तेमाल करके आप एक ही WhatsApp अकाउंट को दूसरे फोन में लॉगिन कर सकते हैं. यानी आप दो-दो फोन में एक ही WhatsApp अकाउंट का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके लिए आपको मल्टी डिवाइस फीचर का इस्तेमाल करना होगा.
WhatsApp मल्टी डिवाइस फीचर से कई डिवाइस में एक ही वॉट्सऐप अकाउंट को इस्तेमाल किया जा सकता है. पहले अलग-अलग डिवाइस पर WhatsApp इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अलग मोबाइल नंबर चाहिए होता था. अब नए अपडेट के बाद सिंगल अकाउंट को मल्टीपल अकाउंट में लॉगिन किया जा सकता है. इसमें मोबाइल और लैपटॉप भी शामिल हैं.
इसके लिए आपको WhatsApp Companion Mode इस्तेमाल करना होगा. प्राइमरी डिवाइस पर आपका वॉट्सऐप अकाउंट लॉगिन होना जरूरी है. WhatsApp को सेकेंडरी फोन पर इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले दूसरे फोन पर WhatsApp इंस्टॉल करना होगा. फिर ऐप ओपन करके प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करें.
यह भी पढ़ें: Free में मिलेगा 6 महीने के लिए Amazon Prime! कंपनी का धमाकेदार ऑफर, फटाफट ले लें फायदा
इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर से थ्री डॉट सेलेक्ट करके Menu पर जाएं. इसके बाद आपको link this phone as a companion device के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. फिर अपने प्राइमरी फोन पर वॉट्सऐप को ओपन करें और लिंक्ड डिवाइस के ऑप्शन पर क्लिक करें और सेकेंडरी फोन में दिख रहे QR कोड को स्कैन करें.
एक बार लिंक हो जाने के बाद आपके सभी WhatsApp चैट सिंक हो जाएंगे. फिर आप सेकेंडरी फोन पर भी WhatsApp को इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको बता दें कि प्राइमरी फोन पर WhatsApp का रहना जरूरी है. अगर आपने प्राइमरी फोन से WhatsApp को डिलीट किया तो सेकेंडरी फोन पर इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: करना चाहते हैं WhatsApp कॉल रिकॉर्ड? चुटकियों में होगा काम, बहुत कम लोगों को पता होता है ये तरीका