इन WhatsApp हिडन फीचर्स के बारे में नहीं जानते होंगे आप, इस्तेमाल करके झूम उठेंगे

इन WhatsApp हिडन फीचर्स के बारे में नहीं जानते होंगे आप, इस्तेमाल करके झूम उठेंगे
HIGHLIGHTS

WhatsApp करोड़ों लोगों के लिए एक पसंदीदा ऐप के तौर पर उभरा है और लगातार नए फीचर्स पेश करता है।

व्हाट्सएप के कुछ फीचर्स तो इतने छिपे हुए होते हैं कि कभी कभार आप उनके बारे में जान भी नहीं पाते।

आज हम आपको 10 ऐसे सीक्रेट फीचर्स के बारे में बताएंगे जो आपके मेसेजिंग अनुभव को बदल कर रख देंगे।

आज हम खोलने जा रहे हैं WhatsApp का छिपा हुआ खजाना! करोड़ों लोगों के लिए यह एक पसंदीदा ऐप के तौर पर उभरा है और लगातार नए फीचर्स पेश करता रहता है। उनमें से कुछ तो इतने छिपे हुए होते हैं कि कभी कभार आप उनके बारे में जान भी नहीं पाते, लेकिन वे आपके लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। कल्पना करें कि आप अपने काम की प्रेजेंटेशन पर इंसटेंट फ़ीडबैक के लिए बिना किसी बाधा के अपनी स्क्रीन शेयर कर रहे हैं या फिर टाइपिंग के बजाए क्विक वीडियो मेसेजेस भेज रहे हैं।

यहाँ तक कि यह ऐप एक प्राइवेसी चेकअप फीचर भी ऑफर करता है, जहां आपको एक ही जगह पर अपनी सारी प्राइवेसी सेटिंग्स मिल जाती हैं। अगर आप यह मैनेज करना चाहते हैं कि आपको कौन कॉन्टैक कर सकता है और अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो यह ऐप एक गेम-चेंजर है। जी हाँ, इस मेसेजिंग प्लेटफॉर्म के पास इस तरह के कई हिडन फीचर्स हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं। तो तैयार हो जाइए 10 ऐसे सीक्रेट फीचर्स के बारे में जानने के लिए जो आपके मेसेजिंग अनुभव को बदल कर रख देंगे।

Top 10 Hidden WhatsApp Features

1. स्क्रीन शेयरिंग

  • जिस कॉन्टैक्ट के साथ आपको स्क्रीन शेयर करनी है WhatsApp पर उसकी चैट खोलकर वीडियो कॉल शुरू करें।
  • डिस्प्ले पर नीचे की तरफ दूसरे नंबर पर दिए गए स्क्रीन शेयरिंग आइकन पर टैप करें।
  • पुष्टि करें कि आप अपनी स्क्रीन शेयर करना चाहते हैं।
  • अब आपकी स्क्रीन कॉल पर मौजूद दूसरे लोगों को भी दिखाई देने लगेगी।

2. शॉर्ट वीडियो मेसेज

  • चैट खोलने पर आपको माइक्रोफोन के बाईं ओर टाइपिंग बार पर एक कैमरा आइकन दिखाई देगा, उसे होल्ड करके ऊपर की तरफ स्लाइड करें।
  • यहाँ आप एक मिनट तक की शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं।
  • वीडियो पूरी होने के बाद शेयर आइकन पर क्लिक कर दें।

3. प्राइवेसी चेकअप

  • व्हाट्सएप सेटिंग्स पर जाकर ‘Privacy’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब Privacy checkup पर जाएं।
  • यहाँ आप सभी सेटिंग्स को रिव्यू और एडजस्ट कर सकते हैं कि आपको कौन कॉन्टैक्ट कर सकता है, अपनी अकाउंट को अधिक सुरक्षित रखना आदि।

4. चैट लॉक

  • जिस चैट को आप लॉक करना चाहते हैं उसे खोलें।
  • कॉन्टैक्ट के नाम पर टैप करें।
  • चैट लॉक टॉगल को ऑन कर दें और लॉक करने के लिए फेस या फिंगरप्रिंट की पुष्टि करें। इसके लिए आप पासवर्ड भी सेट कर सकते हैं।
  • लॉक्ड चैट्स का ऑप्शन आपको मेन पेज के टॉप पर दिख जाएगा।

5. WhatsApp पर खुद को मेसेज

  • अपने नंबर के साथ एक नया कॉन्टैक्ट बनाएं।
  • उस कॉन्टैक्ट के साथ चैट को खोलकर आप खुद को मेसेजेस और फाइल्स भेज सकते हैं।
WhatsApp Features

6. जरूरी मेसेजेस को स्टार करना

  • जिस मेसेज को स्टार करना है उसे प्रेस और होल्ड करें।
  • टॉप मेन्यू पर स्टार आइकन पर टैप करें।
  • मेन चैट स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर पर थ्री डॉट्स पर क्लिक करें।
  • यहाँ ‘Starred messages’ पर जाकर आपको सभी स्टार किए गए जरूरी मेसेज दिख जाएंगे।

7. चैट को म्यूट और हाइड करना

  • जिस चैट को म्यूट करना है उसे प्रेस और होल्ड करें।
  • इसके बाद स्क्रीन के टॉप पर म्यूट आइकन पर टैप करें।
  • अब जितने समय के लिए आपको म्यूट करना है उस ड्यूरेशन को चुन लें।
  • चैट को हाइड करने के लिए लॉन्ग-प्रेस करके आर्चिव आइकन पर टैप करें।
  • बाद में चैट देखने के लिए मेन स्क्रीन पर चैट्स के ऊपर ‘Archived’ ऑप्शन दिख जाएगा।

8. WhatsApp पर मेसेजेस सर्च करना

  • जिस चैट में आप मेसेज सर्च करना चाहते हैं उसे ओपन करें।
  • टॉप राइट कॉर्नर पर थ्री डॉट आइकन पर जाकर ‘Search’ का ऑप्शन मिल जाएगा।
  • कोई खास मेसेज खोजने के लिए सर्च बार पर उसका कीवर्ड टाइप करने।

9. चुनिंदा यूजर्स से प्रोफ़ाइल पिक्चर हाइड करना

  • व्हाट्सएप सेटिंग्स पर जाकर “Privacy” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहाँ “Profile photo” पर जाकर “My contacts except…” ऑप्शन को चुनें।
  • जिन यूजर्स से आप अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर हाइड करना चाहते हैं उन्हें चुन लें।

10. ऑनलाइन मौजूदगी को हाइड करना

  • व्हाट्सएप सेटिंग्स पर जाकर “Privacy” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहाँ “Last seen and online” ऑप्शन जाएं।
  • फिर अपने ऑनलाइन स्टेटस को हाइड करने के लिए “Nobody” ऑप्शन को चुन लें।
Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo