WhatsApp पर आप तो नहीं करते हैं ये 4 काम..घर से घसीट कर ले जाएगी पुलिस, कोर्ट भी नहीं देगा जमानत!

Updated on 04-Dec-2024

WhatsApp का इस्तेमाल लोग रोज करोड़ों लोग करते हैं. इसका यूज ऑफिस-स्कूल के काम से लेकर दोस्तों और फैमली के साथ भी मैसेजिंग के लिए भी किया जाता है. WhatsApp पर मैसेजिंग के अलावा फोटो-वीडियो या कोई डॉक्यूमेंट भी शेयर किए जा सकते हैं. अब तो WhatsApp से पेमेंट भी किया जा सकता है. लेकिन, इस पर की गई एक गलती आपको जेल में पहुंचा सकती है.

WhatsApp पर कई बार जाने-अनजाने में ऐसी भी फाइल या फोटो लोग भेज देते हैं जो बाद में उनकी परेशानी का कारण बन जाता है. कई देशों में इसको लेकर अलग-अलग कानून है. ज्यादातर लोगों को पता नहीं होगा लेकिन यहां पर भी WhatsApp पर की गई एक गलती आपको सलाखों के पीछे पहुंचा सकती है. चलिए आपको बताते हैं WhatsApp चलाते समय किन चीजों से आपको बचकर रहना है.

फेक न्यूज या गलत मैसेज

कई बार अनजाने में हम दोस्तों को कोई फेक न्यूज या मैसेज फॉरवार्ड कर देते हैं. ऐसा करना गैर-कानूनी है. WhatsApp पर मिले मैसेज की सच्चाई जरूर खुद से चेक कर लें. बिना सोचे समझें किसी भी WhatsApp मैसेज को फॉरवॉर्ड करना आपको भारी पड़ सकता है. खासतौर पर माहौल खराब करने या किसी को नुकसान पहुंचाने वाले मैसेज को फॉरवार्ड या शेयर करने से बचें.

यह भी पढ़ें: आपके आधार कार्ड पर कितने SIM जारी? ये सरकारी वेबसाइट बता देगी पूरी कुंडली, 2 मिनट में हो जाएगा काम

अपत्तिजनक या अश्लील मैसेज या मीडिया

वॉट्सऐप पर अश्लील मैसेज या मीडिया शेयर करना भी गैर-कानूनी है. अश्लील या आपत्तिजनक फोटो, वीडियो या मैसेज को कभी भी मैसेजिंग ऐप पर शेयर ना करें. इसके अलावा नफरत फैलाने वाले मैसेज को भी किसी को भेजने से बचें. शिकायत मिलने पर आपकी गिरफ्तारी हो सकती है.

धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना

WhatsApp को मैसेजिंग ऐप के तौर पर ही इस्तेमाल करें. इस पर आप दोस्तों या परिवार के साथ पर्सनल या जोक वगैरह जैसी चीजों को शेयर करने तक सीमित रखें. आपके WhatsApp मैसेज से किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचती है तो आपके जेल जाने की नौबत आ सकती है. इस वजह से मैसेज भेजने से पहले इस बात का ध्यान रखें वह किसी के भावना को आहत ना पहुंचाता हो.

माहौल खराब करने या धमकी वाले मैसेज

अगर आप WhatsApp पर ऐसे किसी मैसेज को भेजते हैं जिससे समाजिक माहौल खराब हो सकता है तो फिर आपका कानूनी अड़चन में फंसना तय है. अगर आप किसी को वॉट्सऐप पर धमकी वाले मैसेज भी भेजते हैं तो आप पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. जिसकी वजह से आपको जेल भी जाना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: Mahindra ने कर दी मौज! इस कार में iPhone से कई गुना ज्यादा RAM, कारण जान हैरान रह जाएंगे

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :