WhatsApp का नाम लगभग हर स्मार्टफोन यूजर जानता है. यह सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. खासतौर पर भारत में इसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं. इसको केवल मैसेजिंग ही नहीं पेमेंट, कॉल और दूसरे काम के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. हर महीने कंपनी WhatsApp और WhatsApp बिजनेस पर हजारों नए यूजर्स को ऐड करती है.
हालांकि, हर महीने WhatsApp पर लाखों अकाउंट्स को ब्लॉक भी किया जा रहा है. पिछले साल WhatsApp ने 76 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन कर दिया था. इन अकाउंट्स को बैन करने के लिए कंपनी IT नियम 2021 का अनुपालन करती है. कंपनी प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल करने वाले यूजर्स पर कार्रवाई करते हुए अकाउंट को बैन करती है.
ऐसे में अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. इन बातों को इग्नोर करने पर आपका भी WhatsApp अकाउंट बैन हो सकता है. यानी एक गलती से आपका WhatsApp अकाउंट बैन हो सकता है. फिर आपको काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: नया फोन खरीदते ही सबसे पहले करें ये 5 काम, 90% लोग यहीं कर देते हैं गलती!
आइए आपको बताते हैं WhatsApp अकाउंट पर बैन क्यों लगाता है और इससे बचने के लिए आपको क्या करना चाहिए. आपको बता दें कि कई यूजर्स ऑफिशियल WhatsApp ऐप का इस्तेमाल ना कर किसी थर्ड पार्टी ऐप को सेलेक्ट करते हैं. इसमें WhatsApp डेल्टा, GBWhatsApp और WhatsApp Plus जैसे अल्टरनेटिव ऐप्स शामिल हैं.
WhatsApp के अनुसार ऐसा करना नियमों का उल्लंघन है और इसके लिए कंपनी आपका अकाउंट हमेशा के लिए बैन कर सकती है. कंपनी के अनुसार ऐसे ऐप्स थर्ड पार्टी डेवलप करते हैं जिसकी वजह से यूजर्स की प्राइवेसी और सेफ्टी के साथ खिलवाड़ किया जा सकता है. अगर आप भी ऐसे ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आज ही इसको बंद कर दें.
इसके अलावा एक और वजह से आपका WhatsApp अकाउंट हमेशा के लिए बैन हो सकता है. कई बार कंपनी वार्निंग देने के लिए टेम्पररीली भी अकाउंट पर एक्शन लेती है. अगर आपके नंबर को लेकर ज्यादातर यूजर्स स्पैम फैलाने या दूसरे मार्केटिंग काम में उपयोग करने का आरोप लगाते हैं तो आपका नंबर बैन हो सकता है. इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि रिपोर्ट करने वाला व्यक्ति आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल है या नहीं.
यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स की खुल गई लॉटरी! 2 साल के लिए YouTube Premium फ्री दे रही कंपनी, जान लें पूरी खबर