WhatsApp Tips & Trick: WhatsApp की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुनियाभर में करोड़ों लोग इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए यह कई जबरदस्त फीचर्स भी देता है. लेकिन, कई फीचर्स के बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है. ऐसी ही एक WhatsApp की शानदार ट्रिक के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.
WhatsApp की इस ट्रिक से आप आसानी से किसी का स्टेटस देख सकते हैं और उन्हें पता भी नहीं चलेगा. आपको बता दें कि कुछ साल पहले WhatsApp ने इंस्टाग्राम की तरह स्टेटस फीचर लॉन्च किया था. इससे यूजर्स फोटो-वीडियो या टेक्स्ट को अपने स्टेटस में लगा सकते हैं.
24 घंटे के बाद यह स्टेटस डिसअपीयर हो जाता है. इस दौरान यूजर्स इसे देख सकते हैं. खासतौर पर आप कहीं घूमने जा रहे हैं या लाइफ में कोई हैप्पी मोमेंट आया है तो उसे WhatsApp स्टेटस में लगाया जा सकता है. इसको आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव यूजर्स देख सकते हैं.
WhatsApp स्टेटस चेक करने पर पता चल जाता है किसने स्टेटस को देखा है. हालांकि, WhatsApp की एक छोटी सी ट्रिक से आप बिना पता चले भी वॉट्सऐप स्टेटस को देख सकते हैं. यानी आप वॉट्सऐप स्टेटस भी देख लेंगे और किसी को पता भी नहीं चलेगा. इसके लिए आपको बस एक सेटिंग चेंज करनी होगी.
यह भी पढ़ें: Best Thriller: साल की जबरदस्त हॉरर थ्रिलर फिल्म, हीरो निकलता विलेन, मूवी देख सन्न रह जाता है दिमाग
इसके लिए आपको वॉट्सऐप की सेटिंग में जाना होगा. इसके लिए आपको टॉप राइट कॉर्नर थ्री डॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको प्राइवेसी सेटिंग में जाना होगा. यहां पर आपको Read Receipts के ऑप्शन पर टैप करना होगा. ऑप्शन ओपन हो जाने के बाद आप इसको डिसेबल कर दें. इससे आप किसी का भी स्टेटस देखेंगे तो उसे पता नहीं चलेगा.
हालांकि, इससे दो चीजें होती हैं- एक तो आपके मैसेज को किसी ने रीड किया है तो वह नहीं पता चलेगा. इसके अलावा किसी ने आपके स्टेटस को देखा है तो वह भी आपको पता नहीं चलेगा. ऐसे में इस फीचर का इस्तेमाल आपको स्मार्ट तरीके से करना होगा. अगर आपने किसी खास व्यक्ति के स्टेटस को चोरी-छिपे देखना चाहते हैं तो सबसे पहले Read Receipts के ऑप्शन को डिसेबल कर दें.
Read Receipts ऑप्शन डिसेबल हो जाने के बाद आप स्टेटस चेक कर सकते हैं. इससे उसे स्टेटस देखे जाने का पता नहीं चलेगा. स्टेटस देख लेने के बाद आप Read Receipts के ऑप्शन को एनेबल कर सकते हैं. हालांकि, ऑप्शन एनेबल हो जाने के बाद दोबारा स्टेटस को सीन करने की गलती ना करें वर्ना सामने वाले को पता चल जाएगा आपने उसका स्टेटस देखा है.
यह भी पढ़ें: Free में मिलेगा 6 महीने के लिए Amazon Prime! कंपनी का धमाकेदार ऑफर, फटाफट ले लें फायदा