ऐसे WhatsApp पर हो रहा बड़ा खेल! चुटकियों में हैक कर रहे स्कैमर्स, पुलिस ने दी चेतावनी, न करें ये गलती

ऐसे WhatsApp पर हो रहा बड़ा खेल! चुटकियों में हैक कर रहे स्कैमर्स, पुलिस ने दी चेतावनी, न करें ये गलती

WhatsApp सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. इस वजह से हैकर्स के निशाने पर भी यह रहता है. हैकर्स आपका WhatsApp अकाउंट हैक करके आपकी जरूरी जानकारी का मिसयूज कर सकते हैं. इस वजह से आपको इसके सेफ रखने की जरूरत है. इसको सेफ रखने के लिए पुलिस ने कुछ टिप्स बताए हैं. जिन्हें आपको फॉलो करना चाहिए.

आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि WhatsApp का इस्तेमाल ना केवल फोटो-वीडियो शेयर करने के लिए किया जाता है बल्कि इससे लोग यूपीआई पेमेंट भी कर सकते हैं. साइबर क्रिमिनल्स लगातार नए तरीकों से वॉट्सऐप अकाउंट को हैक करने की कोशिश में लगे रहते हैं.

फर्जी लिंक से हो रहा खेल

इस वजह से आपको ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. अभी एक फर्जी लिंक तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रहा है. इसको लेकर फर्जी दावा किया जाता है कि यह प्रधानमंत्री योजना को लेकर है. लेकिन इस पर क्लिक करने से एक ऐप आपके फोन में इंस्टॉल हो जाता है जो आपको आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है. लोग अनजाने में इसे वॉट्सऐप ग्रुप्स में भी शेयर कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp इस्तेमाल करते ही खत्म हो जाता है डेटा? आज ही बदल दें ये 3 सेटिंग, दिनभर चलेगा मोबाइल

ACP Cyber Crime Anjana Tudu ने ओडिशा टीवी को बताया कि इस फर्जी लिंक पर क्लिक करने पर उनका फोन हैक हो सकता है. इससे यूजर्स का डेटा स्कैमर्स तक पहुंच सकता है. इसके अलावा यूजर को आर्थिक नुकसान भी पहुंचाया जा सकता है. इस वजह से आप अपने वॉटसऐप की सिक्योरिटी को भी बढ़ा दें.

पुलिस के अनुसार, WhatsApp पर 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन जरूर एनेबल कर लें. इससे किसी और डिवाइस में वॉट्सऐप ओपन करने के लिए पिन की जरूरत होगी. इसके अलावा सरकारी स्कीम से जुड़ी किसी अनजान लिंक पर क्लिक करके कोई भी ऐप अपने मोबाइल या पीसी में डाउनलोड ना करें.

ऐसे करें शिकायत

अगर आप ऐसे किसी फ्रॉड का शिकार बनते हैं या किसी ऐसे लिंक की जानकारी मिलती है तो इसके बारे में तुरंत साइबर क्राइम को रिपोर्ट करें. साइबर क्राइम को आप ऑनलाइन या टेलीफोनिक भी इसकी सूचना दे सकते हैं. आप इसके लिए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इसके अलावा आप cybercrime.gov.in पर विजिट करके भी इसकी शिकायत कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: करना चाहते हैं WhatsApp कॉल रिकॉर्ड? चुटकियों में होगा काम, बहुत कम लोगों को पता होता है ये तरीका

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo