91 लॉन्चर के साथ अपने एंड्राइड एक्सपीरियंस को बनाये अपने अनुरूप
91 लॉन्चर में आपको बहुत सी थीम्स और वॉलपेपर्स एक्सेस करने के लिए मिलते हैं, और किसी थीम या वॉलपेपर को बदलने के लिए, आपको सबसे पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि आप इंटरनेट से कनेक्टेड हैं.
एंड्राइड की सबसे ख़ास बात यह है कि आप इसे अपने अनुरूप ढाल सकते हैं. क्या आप अपने मोबाइल के इंटरफ़ेस से बोर हो गए हैं? तो आपको महज़ एक नया लॉन्चर अपने एंड्राइड फ़ोन में डाउनलोड करना है. और आपको नए वॉलपेपर्स की एक नई ही रेंज मिल जायेगी, इसके अलावा आपको मिलेंगे कुछ नए आईकॉन्स या फिर आपको इस लॉन्चर को अपने फ़ोन में डालने के बाद पा सकते हैं कई ख़ास थीम और इन सबको आप आसानी से 91 लॉन्चर के माध्यम से कर सकते हैं. या यूँ कहें कि अगर आपको अपने फ़ोन को एक नया ही रूप देना है तो आपको अपने फ़ोन में डाउनलोड करना होगा 91 लॉन्चर. इसे आप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें कि यह लॉन्चर लगभग सभी एंड्राइड स्मार्टफोंस में काम करता है. फिर चाहे आपका फ़ोन एंड्राइड जिंजरब्रेड 2.3 पर ही क्यों न काम करता हो. इससे ऊपर वाले वर्जन के सभी एंड्राइड फोंस पर भी यह काम करता है. अर्थात् दूसरे शब्दों में कहें तो अगर आपने बीते समय में एक स्मार्टफ़ोन लिया है या लेने की सोच रहे हैं तो इन सभी फोंस में 91 लॉन्चर चलता है.
जैसे ही आप इस लॉन्चर को अपने फ़ोन में डाउनलोड करते हैं तो आपको दो थीम्स में से एक को चुनने का ऑप्शन मिलता है. हालाँकि, यहाँ आपको ये सोचने की जरुरत नहीं कि इसमें आपको महज़ इतना ही मिलने वाला है. यहाँ बहुत सी अन्य चीजें भी आपका इंतज़ार कर रही हैं.
91 लॉन्चर में आपको बहुत सी थीम्स और वॉलपेपर्स एक्सेस करने के लिए मिलते हैं, और किसी थीम या वॉलपेपर को बदलने के लिए, आपको सबसे पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि आप इंटरनेट से कनेक्टेड हैं. इसके बाद आपको महज़ पर्सनालिटी बटन पर क्लिक करना होता है. इसके बाद आप एक ऐसे पेज पर आ जाते हैं जहां आपको बहुत सारी बढ़िया थीम्स में किसी भी अपनी पसंद की थीम को डाउनलोड करने का मौक़ा मिलता है. अगर आप थीम्स को सॉर्ट करना चाहते हैं तो अलग अलग कैटेगरी में देखना चाहते हैं तो आप ऐसा भी कर सकते हैं. आप इन थीम्स को पॉपुलैरिटी, रैंक, या बहुत सी अलग अलग कैटेगरी में भी देख सकते हैं. इसके अलावा यहाँ आपको एक लोकल कैटेगरी भी मिलती है जहां से आप पहले से ही डाउनलोड की गई किसी थीम को इस्तेमाल कर सकते हैं.
पोपुलर सेक्शन में, थीम्स को डेट पर आधारित कैटेगरी में बांटा हुआ है. यहाँ आप थीम्स को उनके लॉन्च और इस्तेमाल के हिसाब से देख सकते हैं. इसके अलावा अगर आप उन लोगों में से हैं जो महज़ बढ़िया और उससे भी बढ़िया चुनने के आदि हैं तो आपके लिए यहाँ रैंक सेक्शन मौजूद है. यहाँ से आप 91 लॉन्चर की सबसे बढ़िया थीम्स को डाउनलोड कर सकते हैं. कैटेगरी सेक्शन में, थीम्स को कैटेगरी के आधार पर सॉर्ट किया गया है, यहाँ आपकी पसंद के आधार पर इन्हें देखा जा सकता है. तो अगर आपको एक कार पसंद है? तो आपको स्पोर्टस कार कैटेगरी में जाना चाहिए. एक बार आपको अपनी पसंद की थीम मिल जाने पर आप इसे आसानी से डाउनलोड करके अपने फ़ोन में अप्लाई कर सकते हैं.
अगर आप एक पूरी थीम को डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं लेकिन महज़ अपना वॉलपेपर ही बदलना चाहते हैं तो आपके लिए यहाँ वॉलपेपर सेक्शन भी हैं. इस सेक्शन में आपको कुछ बड़े ही शानदार वॉलपेपर मिल जायेंगे. और थीम सेक्शन की ही तरह, आप यहाँ भी लेटेस्ट या सबसे अधिक पसंद किये गए वॉलपेपर्स को देख सकते हैं. एक अपनी पसंद का वॉलपेपर चुने और उसे डाउनलोड करके अप्लाई करें.
साथ ही आपको बता दें कि 91 लॉन्चर में आपको अपने अनुसार इसे पर्सनलाइस्ड ऑप्शन भी मिलता है. इसके लिए आपको होम बटन पर प्रेस करके उसे होल्ड करना होगा और अब आप इफेक्ट्स को एक्सेस कर सकते हैं. इसके बाद आप डेस्कटॉप और लिस्ट की एनीमेशन को भी अपने अनुसार बदल सकते हैं. इसके अलावा आप अपनी फिंगर को स्क्रीन पर टच करके एक एनीमेशन का चुनाव कर सकते हैं. इसके अलावा आप इंडिविजुअल आईकॉन्स के लुक में भी बदलाव कर सकते हैं ऐसा करने के लिए आपको किसी भी आईकॉन पर प्रेस करके होल्ड करना होगा. और आप ऐसा रिप्लेस ऑप्शन पर जाकर भी कर सकते हैं. इसके बाद आप अपनी वर्तमान थीम में से किसी भी आईकॉन का चुनाव कर सकते हैं. या आप किसी एक तस्वीर को भी अपने आईकॉन के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.
इन बहुत सी थीम्स के अलावा, 91 लॉन्चर आपको बहुत से अन्य फीचर भी ऑफर कर रहा है. जो आपके लिए काफी उपयोगी हो सकते हैं. यहाँ एक क्लीनर बटन भी है जिसके माध्यम से आप मैमोरी को क्लीन कर सकते हैं, साथ ही ट्रैश और नोटीफिकेशन्स को भी क्लीन कर सकते हैं. इसके अलावा आप स्टार्टअप ऐप्स का इस्तेमाल करके बड़ी फाइल्स को भी क्लीन कर सकते हैं. एक क्विक क्लीनअप के लिए होम स्क्रीन में एक बटन मौजूद है. जो आपको मैमोरी को महज़ एक टच में क्लीन कर सकता है. आपको न्यूज़, अनुशंसित ऐप्स और अन्य चीजों पर जाने के लिए स्वाइप डाउन करना होगा. अगर आप स्वाइप अप करते हैं तो आप ज्यादा इस्तेमाल किये गए ऐप्स के अलवा सर्च बार पर भी जा सकते हैं, यहाँ आपको ऐप्स, कॉन्टेक्ट्स और बहुत सी अन्य चीजें मिल जाएँगी.
जैसा कि आपने देखा कि 91 लॉन्चर आपको शानदार फीचर्स ऑफर करता है. और इसे आप फ्री में डाउनलोड भी कर सकते हैं तो क्यों न एक बार इसे आज़मा कर देखा जाए.