Income Tax Payers के लिए खुशखबरी! अब टैक्स भरने के लिए पोर्टल पर जाने का झंझट खत्म, PhonePe से ही हो जाएगा सारा काम

Income Tax Payers के लिए खुशखबरी! अब टैक्स भरने के लिए पोर्टल पर जाने का झंझट खत्म, PhonePe से ही हो जाएगा सारा काम
HIGHLIGHTS

PhonePe ने टैक्स भरने वाले लोगों के लिए अपने ऐप पर 'Income Tax Payment' फीचर पेश किया है।

इस लेटेस्ट फीचर से यूजर्स को सेल्फ-असेस्मेंट और अडवांस टैक्स सीधे फोनपे ऐप से भरने में मदद मिलेगी।

PhonePe ने एक जाने-माने डिजिटल B2B पेमेंट्स और सर्विस प्रोवाइडर PayMate के साथ पार्टनरशिप की है।

अगर आपने अब तक अपनी ITR फ़ाइल नहीं की है और बिना किसी बाधा के अपने टैक्सेज़ की पेमेंट करना चाहते हैं, तो PhonePe ने अपने ऐप पर 'Income Tax Payment' फीचर पेश किया है जिससे टैक्स भरने वालों के लिए टैक्स पेमेंट अनुभव सरल हो जाएगा।

इस लेटेस्ट फीचर से यूजर्स को सेल्फ-असेस्मेंट और अडवांस टैक्स सीधे फोनपे ऐप से भरने में मदद मिलेगी और उन्हें टैक्स पोर्टल पर लॉग-इन नहीं करना पड़ेगा। 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 5: कल धमाकेदार एंट्री मारेगा सैमसंग का ये प्रीमियम फोल्डेबल फोन, इन मामलों में पिछले फोन पर पड़ेगा भारी

PhonePe ने एक जाने-माने डिजिटल B2B पेमेंट्स और सर्विस प्रोवाइडर PayMate के साथ पार्टनरशिप की है जिससे यूजर्स को यह सुविधाजनक टैक्स पेमेंट ऑप्शन मिला है। 'Income Tax Payment' फीचर के साथ यूजर्स ट्रांजैक्शन के लिए क्रेडिट कार्ड्स या UPI के बीच अपना मनचाहा पेमेंट मोड चुन सकते हैं। 

टैक्स पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल एक अतिरिक्त लाभ है। यूजर्स 45 दिनों तक बिना ब्याज के ट्रांजैक्शन कर सकते हैं जिससे उन्हें अपने फाइनेन्स मैनेज करने में अधिक फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी। इसके अलावा यूजर्स को उनके बैंक के आधार पर टैक्स पेमेंट्स पर रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिल सकते हैं जिससे उनके फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन्स को अधिक वैल्यू मिलेगी।

PhonePe ऐप के जरिए टैक्स पेमेंट करने के बाद आपको रसीद के तौर पर वर्किंग दिन के अंदर एक 'यूनिक ट्रांजैक्शन रेफ़रेन्स' (UTR) नंबर प्राप्त होगा। साथ ही दो वर्किंग दिनों के अंदर टैक्स पेमेंट के लिए चालान भी उपलब्ध हो जाएगा। 

PhonePe

PhonePe के बिल पेमेंट्स और रिचार्ज बिज़नेस की हेड Niharika Saigal ने 'Income Tax Payment' फीचर के लॉन्च के बारे में अपनी उत्सुकता को जाहिर करते हुए कहा कि कंपनी अपने यूजर्स की बढ़ती हुई जरूरतों को पूरा करने के लिए लगातार अपनी पेशकशों को बढ़ाने की कोशिश कर रही है। उनका मानना है कि यह फीचर मुश्किल और टैक्स भरने जैसे अधिक समय लेने वाले कामों को सरल बनाएगा जिससे यूजर्स को टैक्स भरने का एक आसान और सुरक्षित तरीका मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: Price Cut! OnePlus का प्रीमियम फोन 10000 रुपए से भी कम में खरीदने का सुनहरा मौका, यहाँ देखें ताबड़तोड़ डील

PayMate के फाउन्डर और CEO, Ajay Adiseshan ने कहा, "हमें PhonePe के साथ सहयोग करके काफी खुशी है क्योंकि यह PayMate को कंज्यूमर्स, छोटे और मीडियम बिजनेसेज के एक नए टार्गेट सेगमेंट का एक्सेस देता है। यह पार्टनरशिप उन्हें अडवांस टैक्स, इनकम टैक्स जैसे डायरेक्ट टैक्स पेमेंट्स करने की सुविधा देती है। यह केवल उदाहरण है कि हम इनोवेटिव सॉल्यूशंस ऑफर करने के लिए और कम सेवा वाले बाजारों की जरूरतों को समझने के लिए अपने API का कैसे लाभ उठाते हैं।"

PhonePe ऐप से यूजर्स अपने टैक्स पेमेंट्स को केवल तीन आसान स्टेप्स में पूरा कर सकते हैं। ऐप ओपन करने के बाद होम पेज पर 'income Tax' आइकन पर क्लिक करके यूजर्स को पेमेंट मोड और असेस्मेंट ईयर चुनना होगा और अपनी पैन कार्ड डिटेल्स देनी होंगी। आखिर में यूजर्स को कुल टैक्स अमाउन्ट डालना होगा और लेनदेन को पूरा करने के लिए अपना मनचाहा पेमेंट मोड चुनना होगा।

अब PhonePe ऐप पर उपलब्ध 'Income Tax Payment' फीचर की मदद से यूजर्स एक सीमलेस, एफ़िशिएन्ट और सुरक्षित टैक्स पेमेंट का अनुभव कर सकते हैं।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo