आज की ऐप (app) की दुनिया में स्मार्टफोंस (smartphones)के बिना कोई काम पूरा नहीं हो पाता है। स्मार्टफोंस (smartphones) में मौजूद ढेरों ऐप्स (apps) फोन का स्टोरेज तो कम करते ही हैं लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो फोन की बैटरी को भी खत्म करते जाते हैं। Coronavirus pandemic (कोरोनावायरस महामारी) के दौरान ऐप्स (apps) पर हमारी निर्भरता बढ़ गई है। घर पर सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) फॉलो करते हुए हमें बहुत से ऐप्स (apps) जैसे फार्मेसी, ग्रोसरी, सोशल मीडिया (social media) और हैल्थ एंड फिटनेस आदि की ज़रूरत पढ़ी। इनमें से बहुत से ऐप्स तेज़ी से फोंस की बैटरी खत्म कर देते हैं जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं। इसे भी पढ़ें: इन 5 बजट फोंस ने इसी हफ्ते स्मार्टफोन बाजार में रखें हैं अपने कदम, कीमत ही कम नहीं लेकिन फीचर्स भी हैं तगड़े
WhatsApp (व्हाट्सऐप) एक लोकप्रिय इंस्टेंट-मैसेजिंग ऐप है जो चैट के अलावा, वॉयस और विडियो कॉलिंग फीचर्स ऑफर करता है। चैट के अलावा ऐप को पेमेंट फीचर भी दिया गया है। WhatsApp (व्हाट्सऐप) ने आखिरकार डिसअपियरिंग फोटो फीचर का स्टेबल वर्जन जारी कर दिया है। फीचर को व्यू वंस (view once) नाम दिया गया है और यह इंस्टाग्राम के एक्सपायरिंग मीडिया फीचर की तरह काम करता है। जब आप इस फीचर का उपयोग कर के फोटो सेंड करेंगे तो यह एक बार ओपन करते ही गायब हो जाएगा और चैट को छोड़ देगा। आप जब भी फोटो या विडियो भेजेंगे तो व्यू वंस मीडिया सिलैक्ट करना होगा। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio यूजर्स के लिए आया बेस्ट ऑफर, Rs 399 के रीचार्ज पर मिलेगा Rs 100 का कैशबैक
Facebook (फेसबुक) अधिकृत Instagram (इंस्टाग्राम) एक सोशल नेटवर्किंग ऐप (app) है जहां आप फोटोज, स्टोरीज़ तो शेयर कर ही सकते हैं और साथ ही शॉर्ट विडियो बना कर रील्स आदि से शोहरत भी पा सकते हैं। इन्स्टाग्राम अब यूजर्स को डेस्कटॉप वैबसाइट से सीधे मैक या PC फोटो और विडियो पोस्ट करने की अनुमति दे रहा है। आपको बता दें कि पोस्ट बनाने की और प्रकाशित करने की क्षमता अभी भी iPad पर उपलब्ध नहीं है। इसे भी पढ़ें: केवल 10 मिनट में बन जाएगा आपका PAN Card, बस कर लें ये काम
Zoom (ज़ूम) एक विडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है जिसे कोरोना महामारी (corona pandemic) के दौरान काफी लोकप्रियता हासिल हुई। Zoom App अभी कुछ समय में यानी कोरोना वायरस लॉकडाउन के समय में बड़े पैमाने पर चलना में आया है, और इसने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हालाँकि एप्प को ज़ूमबॉम्बिंग का भी सामना करना पड़ा है। जिसके कारण यूजर्स चलती हुई मीटिंग में कहीं से भी घुस जाते हैं। अभी हाल ही में कंपनी ने पासवर्ड को इंट्रोड्यूस किया है, ताकि कॉल्स में जोइनिंग के लिए आपको उसका इस्तेमाल करना पड़े। जिनके पास पासवर्ड हो केवल वही मीटिंग में शामिल हो सके। इसे भी पढ़ें: Jio VS Airtel VS Vi VS BSNL 100 रुपये में कौन सी कंपनी क्या कर रही ऑफर
Uber (उबर) एक कैब सर्विस प्रोवाइडर है जहां से यूजर्स कैब रेंट पर ले सकते हैं या कैब (cab) बुक कर के सफर कर सकते हैं। वैसे तो ये ऐप आपके बहुत काम आता होगा लेकिन साथ ही आपके फोन की बैटरी भी खाता है। इसे भी पढ़ें: Google Chrome के ये फीचर्स बदल देंगे आपकी इंटरनेट ब्राउज़िंग का तरीका, जानें कैसे करते हैं काम
YouTube (यूट्यूब) के बारे में हम सभी जानते हैं जो कि गूगल (Google) का विडियो स्ट्रीमिंग ऐप हैं और हम में से बहुत लोग अपने दिन का अधिक वक्त यहीं बिताते हैं। और इस तरह यह भी आपके फोन की बैटरी खत्म करने का काम करता रहता है। इसे भी पढ़ें: Amazon ने किया मोबाइल सेविंग डेज़ का आगाज, स्मार्टफोंस पर Rs 4000 तक का डिस्काउंट और ढेरों ऑफर
Amazon (अमेज़न) एक ऑनलाइन शॉपिंग ऐप (online shopping app) है जहां से हम ढेरों शॉपिंग करते हैं और हमेशा सेल या बिना सेल के भी बहुत से ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए ऐप ब्राउज़िंग करते रहते हैं। ये भी उन्हीं ऐप्स (apps) में से है जो आपके फोन की बैटरी खत्म करते हैं। इसे भी पढ़ें: क्या होता है RAM और ROM के बीच का अंतर, देखें मोबाइल फोन में दोनों के काम
Tinder (टिंडर) ऑनलाइन डेटिंग ऐप है जिसका इस्तेमाल आज के समय में बहुत से लोग नए पार्टनर ढूंढने के लिए करते हैं। इसे भी पढ़ें: 4G नेटवर्क VS 5G नेटवर्क (4G VS 5G) दोनों ही नेटवर्क में क्या है सबसे बड़ा अंतर
Facebook (फेसबुक) सोशल नेटवर्किंग ऐप है जिसका उपयोग आप सालों से कर रहे हैं और हर रोज़ ऐप के यूजरस की संख्या बढ़ रही है। दिन में हर रोज़ हम कई घंटे ऐप पर बिताते हैं और लगातार यह app (ऐप) फोन में जगह बनाए रखता है। इसे भी पढ़ें: एक बार ले लिए ये प्लान्स तो जान लो कभी ख़त्म नहीं होगा अनलिमिटेड डेटा, यहाँ देखें फुल डिटेल्स
LinkedIn (लिंक्डइन) जॉब सर्चिंग प्रॉफेश्नल नेटवर्किंग ऐप (app) है जिसका उपयोग आज के समय जॉब सर्च करने के लिए किया जाता है। इसे भी पढ़ें: 2GB डेली डेटा के साथ आते हैं ये धांसू Airtel, Vi और Reliance Jio के प्लान, देखें इतनी मिल रही वैलिडिटी
Telegram (टेलीग्राम) इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है जिसके यूजर्स की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। अगर आप भी अपने फोन में इस ऐप (app) को रखे हुए हैं तो यह भी आपके फोन की बैटरी खत्म करता है। इसे भी पढ़ें: मात्र Rs 13,999 की शुरुआती कीमत में मिल रहे हैं 5G स्मार्टफोंस, जानें सस्ते से सस्ते 5G फोंस के नाम
Snapchat (स्नैपचैट) ऐप ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप फनी वे में दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ बातचीत कर सकते हैं। आप अलग-अलग फिल्टर के साथ फोटो और विडियो कैप्चर कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio यूजर्स के लिए आया बेस्ट ऑफर, Rs 399 के रीचार्ज पर मिलेगा Rs 100 का कैशबैक
Skype (स्काइप) भी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है जिसे लोग वॉयस और विडियो कॉलिंग फीचर्स दिए गए हैं। इसे भी पढ़ें: केवल उम्दा फोटो ही नहीं लेते ये Apps, इस काम में भी बंटाते हैं आपका हाथ, देखें डिटेल्स
Fitbit (फिटबिट) एक हैल्थ और फिटनेस ऐप है जिसे फिटबिट ट्रैकर या स्मार्टवॉच के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐप से आप एक्टिविटी, वर्कआउट, स्लीप, न्यूट्रिशन और स्ट्रैस ट्रैक कर सकते हैं।