Truecaller की छुट्टी करने के लिए लॉन्च हुआ BharatCaller ऐप, जानें ऐप से जुड़ी हर एक बात

Truecaller की छुट्टी करने के लिए लॉन्च हुआ BharatCaller ऐप, जानें ऐप से जुड़ी हर एक बात
HIGHLIGHTS

भारत में लॉन्च हुआ भारतीय कॉलर ID ऐप

जानें BharatCaller ऐप के बारे में

BharatCaller कैसे देगा ट्रू कॉलर को टक्कर

अगर आप कोई कॉलर आईडी ऐप डाउनलोड (caller id app download) करने के बारे में सोचेंगे तो अधिकतर लोगों का विचार होगा कि कोई made in india caller id app (मेड इन इंडिया कॉलर आईडी ऐप) मिल जाये। लेकिन जब कॉलर आईडी ऐप डाउनलोड (caller id app download) करने की बारी आएगी तो उत्तर एक ही मिलेगा download truecaller app. हालाँकि बाजार में अभी काफी सारे android app (एंडरोइड ऐप) हैं जो truecaller app alternative (ट्रू कॉलर अलटेरनेटिव) हैं। लेकिन truecaller app (ट्रू कॉलर) अभी तक ज़्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। तो आप में से जो लोग (मेड इन इंडिया कॉलर आईडी ऐप) made in india caller id app के बारे में सोच रहे थे उनके लिए एक विकल्प आ गया है BharatCaller app (ऐप)। यह भी पढ़ें: इतनी आसानी से जान जाएंगे आप कि क्या किसी ने आपको कर दिया है व्हाट्सऐप पर ब्लॉक

क्या होता है कॉलर ID ऐप (What is a caller ID app?) 

Caller ID app (कॉलर आईडी ऐप) एक ऐसा app (ऐप) होता है जो आपके फ़ोन पर किसी भी अनजान कॉल करने वाले का नाम बताता है। यानि आपको आसानी से पता चल जाता है कि आपको कॉल करने वाले का नाम क्या है, वो कौन है? यहाँ तक कि आपको उसकी email id, facebook id भी नज़र आ सकती है। यदि वो नंबर आपके फ़ोन में सेव (save) नहीं है तो वो सूचना आपके काफी काम आ जाती है। यानि आपको बिना फ़ोन उठाये पता चल जाता है कि फ़ोन किसी बैंक, क्रेडिट कार्ड वालों का है या किसी और का। यह भी पढ़ें: Realme Fan Festival Sale: सस्ते में मिल रहे हैं बढ़िया प्रीमियम फीचर्स वाले ये फोन, केवल 28 अगस्त तक है ऑफर

bharatcaller

क्या है भारतकॉलर ऐप (what is Bharatcaller app?) 

भारतकॉलर ऐप एक भारतीय कंपनी के द्वारा बनाया गया कॉलर ID ऐप (caller ID app) है। मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के अंतर्गत भारत में कई तरह के अलग अलग apps बने और अब भी बन रहे हैं। इन्हीं में से एक ऐप है भारतकॉलर ऐप। ये ऐप 15 अगस्त, 2021 को लॉन्च हुआ था। इस ऐप के निर्माताओं के अनुसार ये ऐप कॉलर आइडी ऐप ट्रूकॉलर (True caller) को टक्कर देने के लिए तैयार है। आपको बता दें कि मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के अंतर्गत बने कई ऐप्स पहले से ही कई विदेशी ऐप्स की जगह ले चुके हैं। यह भी पढ़ें: Google बंद का रहा है यह पोपुलर ऐप, क्या आप भी यूज़ करते हैं इसे

कौन है भारतकॉलर ऐप का मालिक (Who is the owner of Bharatcaller app?)

भारतकॉलर ऐप को एक भारतीय कंपनी किकहेड सॉफ्टवेयर्स प्रा. लि. ने बनाया है। इस कंपनी के संस्थापक हैं IIM बैंगलोर से आये प्रज्ज्वल सिन्हा और सह-संस्थापक हैं कुणाल पसरीचा। इनका ऑफिस नॉएडा, उत्तर प्रदेश में स्थित है। यह भी पढ़ें: क्या आप भी हैं Mi यूजर? जल्द बंद हो सकता है ब्रांड, जानें क्यों लिया कंपनी ने ये फैसला

क्यों बनाया भारतकॉलर ऐप 

भारतकॉलर (BhartCaller) ऐप के संस्थापक प्रज्ज्वल सिन्हा का कहना है कि जब कुछ समय पहले भारत में ट्रूकॉलर को बैन कर दिया गया, तब उनके दिमाग में ट्रूकॉलर का भारतीय विकल्प बनाने का विचार आया। उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर इस ऐप पर तुरंत काम शुरू कर दिया और 15 अगस्त, 2021 को इसे लॉन्च भी कर दिया। यह भी पढ़ें: Aadhaar Card Update: अगर अपने आधार में बदलना चाहते हैं नाम, ये रहा नया तरीका

bharatcaller vs true caller

ट्रूकॉलर Vs भारतकॉलर ऐप (True caller vs BharatCaller)

भारतकॉलर (BharatCaller) की टीम का मानना है कि भारतकॉलर ऐप (BharatCaller App) भारत में ट्रूकॉलर ऐप (True caller app) का विकल्प हो सकता है। ये ऐप users के contacts और उनकी कॉल लॉग को अपने सर्वर पर सेव नहीं करता। इससे users की प्राइवेसी बनी रहती है। कंपनी के अनुसार ये ऐप भारतीयों के लिए इसलिए भी सुरक्षित है, क्योंकि इसके सर्वर को भारत से बाहर कोई उपयोग नहीं किया जा सकता। इसलिए इसे दूसरी ऐप्स से अलग और सुरक्षित कहा जा सकता है। यह भी पढ़ें: OnePlus 9 को 21,150 रुपये तक के डिस्काउंट पर खरीदने का मौका, देखें डिटेल्स

कितनी भाषाओं में है भारतकॉलर ऐप 

भारतकॉलर ऐप (BharatCaller App) को अंग्रेज़ी के अलावा अलग-अलग भारतीय भाषाओं में भी पेश किया गया है। ताकि हर भारतीय अपनी सुविधानुसार उसका उपयोग कर सके। हिंदी के साथ-साथ गुजराती, मराठी, तमिल, बांग्ला आदि भाषाओं में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। एंड्रॉयड के साथ साथ इसे एप्पल (Apple) आईफ़ोन (iphone) users के लिए भी लॉन्च किया गया है। यह भी पढ़ें: Jio, Airtel, Vodafone के बेस्ट प्रीपेड प्लान, 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ बहुत सारा डेटा और फ्री कॉलिंग

विडियो साभार

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo