भूल जाइए Netflix-Prime! आ रहा है OTT का ‘बाप’ JioHotstar, देख सकेंगे IPL

भूल जाइए Netflix-Prime! आ रहा है OTT का ‘बाप’ JioHotstar, देख सकेंगे IPL

सबकुछ ठीक रहा तो जल्द मार्केट में JioHotstar ऐप देखने को मिल सकता है. इस पर ना केवल आप मूवी, वेब सीरीज देख पाएंगे बल्कि अगला IPL भी इस पर ही आएगा. इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है.चलिए आपको पूरी बात बताते हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, Viacom18 और Star India के बीच मर्जर हुआ है. दोनों के बीच लगभग 71 हजार करोड़ रुपये का सौदा हुआ है. इसमें ज्यादा हिस्सेदारी रिलायंस के पास होगी. यानी Disney+ Hotstar और Jio Cinema का मर्जर होने जा रहा है.

Jio Hotstar नाम रखने की अभी ऑफिशियल जानकारी नहीं

दोनों मर्जर के बाद नए प्लेटफॉर्म का नाम JioHotstar रखा जा सकता है. यह भारत का सबसे बड़ा ओटीटी प्लेयर बन जाएगा. हालांकि, इसकी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. कंपनी ने Jio Cinema के ऊपर Disney+ Hotstar को क्यों रखा?

इसको लेकर रिपोर्ट में बताया गया है कि Disney+ Hotstar के पास स्ट्रांग टेक्निकल फाउंडेशन है. यह बड़े पैमाने पर लाइव स्ट्रीमिंग को आसानी और सही तरीके से संभाल सकता है. पहले Disney+ Hotstar और Jio Cinema दोनों को अलग-अलग चलाने की बात थी.

यह भी पढ़ें: YouTube का सस्ता प्रीमियम प्लान, आधे पैसे में हो जाएगा काम, Ads से मिलेगा छुटकारा

जल्द हो सकती है घोषणा

यानी शुरुआती प्लान के अनुसार, पहले स्पोर्ट के लिए Disney+ Hotstar और एंटरटेनमेंट के लिए Jio Cinema रखने की बात थी. लेकिन अब केवल Hotstar ही रहेगा. जिस पर एंटरटेनमेंट के साथ अलग-अलग स्पोर्टस को भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इसके यूजर बेस की वजह से भी कंपनी ने इस पर सभी कंटेंट स्ट्रीम करने का फैसला लिया.यह देश का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि Disney+ Hotstar पर IPL 2025 को स्ट्रीम किया जा सकता है. कंपनी एक ही प्लेटफॉर्म को रखकर उसे वर्ल्ड क्लास बनाने की योजना पर काम कर रही है.

इसको लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है. उम्मीद की जा रही है Disney+ Hotstar और Jio Cinema को JioHotstar के नाम से रिब्रांड किया जा सकता है. इसके लिए हमें थोड़ा इंतजार करना होगा. इसके प्लान की डिटेल्स भी ऑफिशियल लॉन्च के बाद ही सामने आएगी.

यह भी पढ़ें: Flipkart पर Diwali सेल शुरू, धड़ाम हो गया iPhone 15 का दाम, अब बस इतने में उपलब्ध

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo