Instagram से लीक हो सकती हैं आपकी कई डिटेल्स! आज ही बदल डालें ये सेटिंग

Updated on 09-Nov-2024

Instagram अब केवल फोटो-शेयरिंग ऐप नहीं रह गया है. अब यह सबसे अच्छे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है. हालांकि, सबकुछ दोस्तों के साथ शेयर करने के चक्कर में आप Instagram को कई जानकारी दे देते हैं. जिसका गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है. ऐसे में जरूरी है आप अपनी प्राइवेसी को बनाकर रखें.

Instagram पर प्राइवेसी बनाए रखने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. आपको इसकी सेटिंग में कुछ बदलाव करने होंगे. इससे आप अपने Instagram अकाउंट को ज्यादा प्राइवेट बनाकर सेफ रख सकते हैं. यहां पर आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बम की तरह फटा iPhone, बाल-बाल बची जान, कमरे की दीवार-बेड को भारी नुकसान, Apple ने दी सफाई

अकाउंट रखें प्राइवेट

इसमें सबसे पहला तरीका Instagram अकाउंट “Private” करना है. इससे आपकी सोशल लाइफ ज्यादा प्राइवेट हो जाएगी. यह आपके पोस्ट को अजनबियों के देखने से रोकता है. इसके लिए आपको Instagram ऐप ओपन करके सेटिंग में Who can see your content पर जाकर अकाउंट प्राइवेसी पर जाना होगा. फिर प्राइवेट अकाउंट वाले टॉगल को ऑन कर दें.

Facebook अकाउंट डिस्कनेक्ट करें

इसके अलावा आप फेसबुक अकाउंट को भी डिसकनेक्ट करके रख सकते हैं. कई बार हमारे फ्रेंड्स और फॉलोवर्स फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अलग-अलग हो सकते हैं. इससे दिक्कत पैदा हो सकती है क्योंकि इंस्टा पर शेयर चीजें ऑटोमैटिक फेसबुक पर भी होती है. इसके लिए आपको इंस्टाग्राम सेटिंग पर जाकर Accounts Centre में जाकर अकाउंट्स पर जाना होगा. फिर आपको फेसबुक अकाउंट को रिमूव करना होगा.

एक्टिविटी स्टेटस छिपाएं

WhatsApp के जैसे ही Instagram में भी “Last seen” फीचर दिया गया है. इस फीचर से यूजर्स चेक कर सकते हैं कि आप आखिरी बार कब एक्टिव थे. इसके लिए आपको इंस्टाग्राम सेटिंग ओपन करके Messages and story replies के ऑप्शन पर टैप करना है. फिर Show activity status पर क्लिक करें. इसके बाद टॉगल को डिसेबल कर दें.

Close friends की लिस्ट

Instagram का यह फीचर काफी पॉपुलर है. इससे आप जिन पर भरोसा करते हैं उनकी एक लिस्ट बना सकते हैं. इससे यूजर्स लिमिटेड लोगों के साथ ही पोस्ट या स्टोरी शेयर कर सकते हैं. इसके लिए ऐप सेटिंग में जाना होगा. फिर आपको क्लोज फ्रेंड्स के ऑप्शन पर जाना होगा. फिर जिनको आप इसमें रखना चाहते हैं उसे ऐड कर दें. अगरी बार किसी पोस्ट या स्टोरी शेयर करने से पहले इसे क्लोज फ्रेंड्स पर सेट कर दें.

यह भी पढ़ें: कंबल में फोन छिपाकर रिकॉर्डिंग, कुछ ही देर में नई फिल्म अपलोड..Tamil Rockers के एडमिन ने खोले सारे राज

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :