WhatsApp कॉल-मैसेज के लिए भी काम करेगा Truecaller, बस ऐप में एनेबल कर दें ये सेटिंग
पॉपुलर Caller ID ऐप Truecaller का इस्तेमाल भारत में भी लाखों लोग करते हैं. इससे आप किसी अनजान नंबर की डिटेल्स पता कर सकते हैं. इसमें कई ऐसे भी फीचर्स दिए जाते हैं जिनके बारे में लोगों को पता नहीं होता है. ऐसा ही एक फीचर इसमें दिया गया है जिससे WhatsApp पर भी अनजान कॉलर्स की पहचान कर सकते हैं.
हालांकि, Truecaller का यह टूल केवल अनजान नंबरों से आने वाली कॉल के लिए काम करता है. अगर कॉल करने वाला नंबर आपकी कॉन्टैक्ट बुक में पहले से ही सेव है तो आपको कॉलर ID नहीं मिलेगी. Truecaller का यह फीचर वॉट्सऐप के अलावा दूसरे इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के लिए भी काम करता है.
Truecaller के इस फीचर से आप WhatsApp जैसे थर्ड-पार्टी मेसेजिंग ऐप्स के भीतर कॉल ब्लॉक नहीं कर सकते हैं. इस कॉलर ID फीचर को एक्टिवेट करना काफी आसान है. आइए आपको इस फीचर को इंस्टॉल करने का तरीका बताते हैं. इससे आपको WhatsApp के अनजान नंबर को चेक करने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: WhatsApp में तो आ गया ChatGPT..लेकिन क्या आपको आया यूज करना? ऐसे करें शुरुआत
ऐसे ऑन करें सेटिंग
इसके लिए सबसे पहले आपको Truecaller ऐप को ओपन करना होगा. इसके बाद आपको सेटिंग के ऑप्शन पर जाना होगा. इसके बाद आपको कॉल के ऑप्शन पर जाना होगा. फिर आपको एनेबल ऑप्शन पर जाना होगा. फिर आपको दूसरे ऐप्स से कॉल दिखाएं के ऑप्शन पर टैप करना होगा. इस सेटिंग के ऑन से दूसरे ऐप पर कॉल की पहचान हो पाएगी.
हालांकि, Truecaller को फंक्शनैलिटी के लिए नोटिफिकेशन एक्सेस की जरूरत होगी. यानी इस फीचर को काम करने के लिए Truecaller को नोटिफिकेशन एक्सेस की जरूरत पड़ेगी. यह परमिशन ऐप को WhatsApp और दूसरे मेसेजिंग ऐप्स से नोटिफ़िकेशन्स को ट्रैक करने की परमिशन देगा. इससे यह अनजान नंबर से आने वाली कॉल-मैसेज की पहचान कर पाएगा.
लेटेस्ट Truecaller ऐप का करें इस्तेमाल
कंपनी का दावा है इस एक्सेस से आपकी प्राइवेसी से समझौता नहीं होगा क्योंकि ऐप केवल अनजान नंबरों के बारे में जानकारी देने के लिए इस परमिशन का इस्तेमाल करेगा. इसका इस्तेमाल ऐप मैसेज पढ़ने या दूसरे ऐप से किसी और चीज को एक्सेस करने के लिए नहीं करेगा. इस सेटिंग को ऑन करने के लिए आपका ट्रूकॉलर ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपग्रेड होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: साल 2025 में होगी बंपर कमाई, अभी समझ लें ये Online Business Ideas, पैसों की होगी बरसात!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile