WhatsApp काफी जरूरी मैसेजिंग ऐप बन चुका है. लोगों की इस पर ही ज्यादातर बातचीत हो जाती है. इस वजह से भारत में यह सबसे बड़ा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. लेकिन, इतनी बातचीत में कई बार जरूरी मैसेज खो जाते हैं. यूजर्स को उस मैसेज को सर्च करने के लिए काफी स्क्रॉल करना पड़ता है. हालांकि, WhatsApp ऐसी दिक्कत को दूर करने के लिए एक फीचर देता है.
WhatsApp के इस फीचर से आप किसी भी जरूरी मैसेज को मिस नहीं कर पाएंगे. आप बॉस से लेकर गर्लफ्रेंड तक के जरूरी मैसेज को बुकमार्क करके रख सकते हैं. इसके लिए WhatsApp यूजर्स को Starred Messages फीचर का इस्तेमाल करना होगा. Starred Messages फीचर से आपका जरूरी मैसेज को खोजने में टाइम नहीं खराब होगा.
इस फीचर का इस्तेमाल करके आप एड्रेस से लेकर किसी जरूरी मीटिंग की डिटेल्स या इवेंट रिमाइंडर्स को बुकमार्क या सेव करके रख सकते हैं. Android फोन में इस फीचर का इस्तेमाल करना काफी आसान है. इसके लिए आपको बस कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करने होंगे. आइए आपको WhatsApp में Starred Messages फीचर इस्तेमाल करने का तरीका बताते हैं. इससे आपके जरूरी मैसेज केवल एक टैप में एक्सेस हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Jio-Airtel का बढ़ा माथा दर्द! करीब आई Starlink की लॉन्च डेट, बिना नेटवर्क होगी कॉलिंग
WhatsApp में किसी मैसेज को Starred करने के लिए आपको सबसे उस चैट को ओपन करना होगा जिसके मैसेज आप सेव करके रखना चाहते हैं. इसके बाद आपको सेव करने वाले मैसेज पर लंबे समय तक प्रेस करना होगा. इससे आपको ऊपर में स्टार वाला आइकन दिखेगा. मैसेज को सेव करने के लिए आपको बस इस आइकन पर टैप करना है.
इस मैसेज को आप आसानी से एक्सेस भी कर सकते हैं. WhatsApp पर Starred Messages को देखने के लिए आपको बस कुछ टैप करने हैं. इसको एक्सेस करने के लिए सबसे पहले आपको वॉट्सऐप को ओपन करना होगा. ऐप ओपन होने के बाद आपको मेन स्क्रीन पर तीन डॉट पर टैप करना होगा. फिर अपने सेव या बुकमार्क किए गए सभी मैसेज को देखने के लिए आपको Starred Messages के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपको उन मैसेज की लिस्ट एक जगह मिल जाएगी, जिन मैसेज को आपने सेव किया है. इससे आप चैटबॉक्स में लंबे स्क्रॉल करने से बच जाएंगे और आपका काफी समय भी बच जाएगा. आप किसी मैसेज को इम्पोर्टेंट लिस्ट से हटा भी सकते हैं. इसके लिए आपको मैसेज पर लंबे समय तक प्रेस करना है और स्टार आइकन पर फिर से टैप करना है.
यह भी पढ़ें: iPhone के Live Voicemail फीचर से परेशान? इस आसान तरीके से हो जाएगा बंद, कॉल का जवाब नहीं देने पर नहीं होगा एक्टिवेट