WhatsApp का इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं. इसमें कई ऐसे फीचर्स भी दिए गए हैं जिनके बारे में कई लोगों को पता नहीं होता है. इसमें ऐसा ही एक सीक्रेट कोड चैट लॉक फीचर दिया गया है जो चैट को सिक्योर रख सकता है. Chat Lock फीचर WhatsApp पर आपकी प्राइवेसी को और भी बढ़ा देगा.
यानी चीजों को और भी प्राइवेट बनाने के लिए मेटा का यह मैसेजिंग ऐप सीक्रेट कोड ऐड करने की सुविधा देता है. इससे यूजर्स चैट लॉक फोल्डर को एक्सेस कर सकते हैं. अगर आप चैट लॉक फीचर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होगा इससे लॉक्ड फोल्डर चैट स्क्रीन के टॉप पर दिखता है. इससे पता चलता है कि आपने चैट को लॉक किया है.
यहां पर वॉट्सऐप का सीक्रेट कोड फीचर काम आता है. आपको यहां पर बताने जा रहे हैं लॉक्ड चैट के लिए सीक्रेट कोड का इस्तेमाल किस तरह करना है. जैसा की ऊपर बताया गया है इससे यूजर्स लॉक्ड चैट के लिए कस्टम पासवर्ड सेट कर पाएंगे. इतना ही नहीं यूजर्स आप लॉक्ड चैट को कस्टम नाम देकर टॉप पर से भी हटा सकते हैं.
लॉक्ड चैट के लिए सीक्रेट कोड सेट करने के बाद यूजर्स कोड को ऐप में सर्च करके चैट को एक्सेस कर सकते हैं. अगर किसी ने गलत कोड टाइप कर दिया तो लॉक्ड चैट हाइड ही रहेगा. यानी इन चैट को एक्सेस करने का दूसरा कोई तरीका नहीं है. इसको सेट करने के लिए आपको वॉट्सऐप ओपन करके टॉप राइट में दिए गए थ्री डॉट पर क्लिक करना है.
फिर लॉक चैट का ऑप्शन सेलेक्ट करें. चैट लॉक करने के बाद आप वॉट्सऐप पर लॉक्ड चैट फोल्डर में जाना होगा. अब टॉप राइट कॉर्नर से थ्री डॉट को सेलेक्ट करें. फिर चैट लॉक सेटिंग पर जाएं. यहां पर आपको सीक्रेट कोड ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. अब आपको अपनी मर्जी से एक कोड डालना होगा. नेक्स्ट पर टैप करके इसको फिर डालें. फिर Done पर क्लिक करके कोड सेट कर दें.
यह भी पढ़ें: कंबल में फोन छिपाकर रिकॉर्डिंग, कुछ ही देर में नई फिल्म अपलोड..Tamil Rockers के एडमिन ने खोले सारे राज
बस हो गया काम. सीक्रेट कोड अब लॉक्ड चैट के लिए सेटअप हो जाएगा. अब आप लॉक्ड चैट को हाइड कर सकते हैं. इसके लिए आपको वॉट्सऐप चैट लॉक सेटिंग पेज पर जाना होगा. Hide locked chats के टॉगल पर टैप कर दें. ऐसा करने से कोई भी आपके चैट को एक्सेस नहीं कर पाएगा ना ही उसे पता चलेगा कि आपने किसी चैट को लॉक किया है.
हालांकि, किसी को अगर यह सीक्रेट कोड पता होगा तो वह आपके चैट को जरूर एक्सेस कर सकता है. एक बात ध्यान में रखें अगर आप कोड भूलते हैं तो उस चैट को वापस पाने का कोई ऑप्शन नहीं है.
यह भी पढ़ें: चोरी तो दूर, फोन को हाथ लगाने की भी नहीं सोचेगा चोर..OnePlus 13 का जबरदस्त फीचर!