डिज्नी ने Netflix और Amazon Prime वीडियो की किताब से एक पत्ता लिया और आखिरकार Disney+ Hotstar पर प्रोफाइल्स लॉन्च कर दी हैं। हॉटस्टार प्रोफाइल्स फीचर आपको अपने 'दोस्तों और परिवार के लिए पर्सनलाइज्ड स्पेस' बनाने में मदद करता है। आपको यहां 7 डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्रोफाइल्स सेट करने को मिलते हैं। यहां हम देखेंगे कि आप हॉटस्टार पर प्रोफाइल्स कैसे बना सकते हैं और साथ ही उन्हें इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।
1. अगर आपके पर Disney+ Hotstar ऐप नहीं है, तो इसे डाउनलोड करें और इस पर लॉग-इन करें।
यह भी पढ़ें: लॉन्च के कुछ दिन बाद ही सस्ता हुआ Oppo का ये फोन, देखें किस कीमत में मिल रहा
2. Disney+ Hotstar के होमपेज पर, आप नए प्रोफाइल सेक्शंस को देखेंगे। हमें यह प्रोफाइल फीचर बैनर डिज्नी + हॉटस्टार एंड्रॉइड ऐप पर मिला है।
3. एडिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. अब, आगे की स्क्रीन “कमिंग सून!” दिखाती है, इस पर क्लिक करने पर यह मेसेज मिलता है; "अधिक प्रोफाइल्स जल्द आ रही हैं। आप दोस्तों और परिवार के लिए पर्सनलाइज्ड स्पेस' बनाने में सक्षम होंगे।"
https://twitter.com/hotstar_helps/status/1624333308518858752?ref_src=twsrc%5Etfw
हालांकि, जब यह फीचर पूरी तरह से उपलब्ध हो जाएगा, तो आप अपनी प्रोफाइल एक प्रोफाइल नेम, प्रोफाइल पिक्चर या अवतार के साथ बनाने में भी सक्षम होंगे।
5. अब, आप ऐप को बता सकते हैं कि आप कैसे कॉन्टेन्ट पसंद करते हैं।
यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स के लिए सबसे खास हैं ये प्लांस, फ्री OTT और मिलेंगे ढेरों लाभ
6. इसके बाद, सेव पर टैप कर दें।
आप अकाउंट होल्डर की असली प्रोफाइल को डिलीट नहीं कर सकते। लेकिन 7 प्रोफाइल्स बनाने का ऑप्शन ज़्यादातर यूजर्स के लिए बहुत अच्छा होना चाहिए।