आज भारत ही नहीं विश्व में भी फेसबुक (Facebook) एक सबसे सार्थक सोशल मीडिया नेटवर्क बन गया है। आजकल की अगर बात करें तो शायद ही कोई होगा जिसका फेसबुक पर अकाउंट न हो, ऐसे बहुत कम लोग हो सकते हैं, पर अगर इसके बढ़ते चलन पर गौर करें तो लगता है कि आज हर कोई फेसबुक से जुड़ा होगा, इसके पीछे इंटरनेट की बढती पहुँच को भी देखना बहुत जरुरी है। आजकल फेसबुक पर बहुत सारे लोगों के अकाउंट होते हैं, इन्हें से कुछ के बहुत फेमस होते हैं और कुछ के बिलकुल नहीं। अगर आप भी इनमें से एक हैं तो हम आपको बताते है कि कैसे आप फेसबुक के स्टार बन सकते हैं। हम आपके लिए कुछ उपयोगी टिप्स लेकर आयें जिनके माध्यम से आप एक स्टार बन सकते हैं- यहाँ हैं कुछ टिप्स जिन्हें आपको आज ही आजमाकर देखना चाहिए। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर दिखाई अपनी बादशाहत, Airtel और Vi को लगा बड़ा झटका
सामाजिक बनने के लिए आपको लोगों से जुड़ने की जरुरत होती है फिर चाहे वह असल में हो या फेसबुक (Facebook) जैसे सोशल नेटवर्क पर, तो लोगों से जुड़ना और उन्हें अपने साथ जोड़ना ही सामाजिक होना कहलाता है। आम जीवन में बेशक यह कठिन हो सकता है पर फेसबुक पर नहीं। यहाँ तो ऐसा करना बड़ा ही आसान है। बस आपको करना यह है कि अपने सारे ई-मेल कॉन्टेक्ट्स को फेसबुक पर इनवाईट करना है और ज्वाइन करना है। इसे आपके फेसबुक स्टार (Facebook) Star) बनने का पहला कदम कहा जा सकता है। अर्थात् आपके जितने ज्यादा दोस्त होंगे आपके पोस्ट्स को उतने ही ज्यादा लाइक और कमेंट मिलंगे जो आपके लिए काफी अच्छा होगा। पर याद रखें अपनी इस लिस्ट में आसामाजिक तत्त्वों को शामिल करने से परहेज करें। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
फेसबुक (Facebook) के लिए एक ऐसी तस्वीर का चयन करें, जिससे दूसरे लोगों पर प्रभाव पड़े और वह प्रभावित होकर आपको अपना दोस्त बना लें, खासतौर पर ध्यान रखें कि अपनी ही तस्वीर का इस्तेमाल करें, इससे आपके दोस्त आपको आसानी से खोज सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Jio ने बिगाड़ा Airtel का खेल, 79 रुपये वाले प्लान को पटखनी देने बाजार में आया धाकड़ प्लान, कम पैसे में मिल रहा बहुत कुछ
अगर आप किसी खास विषय की जानकारी रखते हैं या आप किसी वेबसाइट (Website) या ब्लॉग (Blog) के मालिक हैं तो आपको फेसबुक (Facebook) पर अपना पेज बनाना चाहिए। यहाँ फेसबुक (Facebook) पर पेज बनाने पर आपको सभी सुविधाएं देनी चाहिए। ऐसा करने से आपकी फैन फोलोविंग को बड़े पैमाने पर बढ़ा सकते हैं। इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड
फेसबुक (Facebook) पर अगर आप अपने ज्यादा से ज्यादा दोस्तों से जुड़ना चाहते हैं तो अपने बारे में सभी जानकारी सही भरें, अगर आप कोई गलत जानकारी भरते हैं तो आपके दोस्तों के लिए आपको तलाश करना बड़ा मुश्किल हो जाता है और आपके अकाउंट से उनका ध्यान भी हट जाता है। इसलिए अपनी सही जानकारी भरकर भी आप एक फेसबुक स्टार बन सकते हैं। इसे भी पढ़ें: कैसे 5G बदलने वाला है हमारी ज़िन्दगी? जानें एक एक बिंदु डिटेल्स में
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अगर किसी से प्यार से बात करी जाए तो वह भी आपसे प्यार से ही बात करता है, ठीक उसी प्रकार यहाँ भी वही नियम लागू होता है। अगर आप किसी की पोस्ट्स पर लाइक और कमेंट करेंगे तो आपके द्वारा पोस्ट की गईं सामग्री पर भी आपको लाइक और कमेंट मिलेंगे।और जितने ज्यादा कमेंट और लाइक आपको मिलेंगे आप उतना ही प्रसिद्धि पा सकते हैं। तो इस टिप्स पर अमल करना आरम्भ करें और आप देखेंगे की आपको प्रसिद्धि बढ़ने लगी है और आप फेसबुक पर बहुत फेमस हो गए हैं।