HD Image के बाद अब HD Video: WhatsApp पर कैसे भेजे जा सकते हैं HD Quality Video, देखें ये सिम्पल स्टेप्स

Updated on 22-Oct-2023
HIGHLIGHTS

WhatsApp पर HD Image के बाद अब यूजर्स HD Video भी शेयर कर सकते हैं।

इस नए फीचर को iOS, Android और Web के लिए जारी कर दिया गया है।

अभी WhatsApp का यह अपडेट सभी यूजर्स को नहीं मिला है, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में सभी को यह फीचर मिल जाने वाला है।

WhatsApp पर HD Image के बाद अब यूजर्स HD Video भी शेयर कर सकते हैं। इस नए फीचर को iOS, Android और Web के लिए जारी कर दिया गया है। हालांकि यह एक चरणबद्ध प्रोसेस है तो ऐसा हो सकता है कि अभी सभी यूजर्स को यह अपडेट न मिला हो, लेकिन आने वाले कुछ ही दिन में यह फीचर आपको मिल जाने वाला है। हमने आपको अभी हाल ही में बताया था कि आखिर आप HD Photo कैसे भेज सकते हैं, आइए अब आपको बताते है कि आप WhatsApp पर कैसे HD Video भी शेयर कर सकते हैं। 

Video के लिए भी WhatsApp में आया HD icon

अगर आप एक प्रो व्हाट्सएप यूजर हैं तो आपको बड़ी ही आसानी से पता चल जाने वाला है कि यह नया फीचर/आइकन कहाँ नजर आ रहा है। हालांकि अगर आपको इसे नहीं खोज पाते हैं तो आपको बता देते है कि यह HD Video Icon आपको किसी भी चैट में वीडियो को शेयर करने के दौरान टॉप पर नजर आने वाला है। अगर आपके फोन पर यह अभी नजर नहीं आ रहा है कि आने वाले कुछ ही दिनों में यह नजर आएगा। 

यह भी पढ़ें: iPhone बन जाएगा Foldable Phone? अभी ट्राई करें ये तरीका

720p के वीडियो ही किये जा सकते हैं शेयर

अंब यहाँ आप सोच रहे होंगे कि आप 1080p के वीडियो शेयर कर सकते हैं, हालांकि आपको बता देते है कि आप मात्र 720p के वीडियो ही शेयर कर सकते हैं। 

परंपरागत वीडियो से साइज़ में काफी बड़ा है नया वीडियो

अगर हम इस समय की बात करें जब तक HD Video icon व्हाट्सएप में उपलब्ध नहीं हुआ है। इस समय तक व्हाट्सएप पर मात्र 480p के वीडियो ही शेयर किए जा सकते थे। हालांकि अब आप इससे दोगुने साइज़ के वीडियो शेयर कर सकते हैं। 

नेटिव कैमरा के साथ नहीं काम करेगा नया फीचर

जैसा हमने HD Image के साथ देखा था, यह नेटिव कैमरा के साथ काम कर रहा था। हालांकि HD Video के साथ ऐसा नहीं है। इसका मतलब है कि यह फीचर मात्र फोन के नेटिव कैमरा से रिकॉर्ड किए गए वीडियो या किसी अन्य HD video app से रिकॉर्ड किए गए वीडियो के साथ काम करने वाला है। 

यह भी पढ़ें: अब WhatsApp Group बनाने के लिए नाम सोचने का झंझट खत्म! बिना नाम के ही चुटकियों में बन जाएगा ग्रुप

एक समय में केवल 100 वीडियो का ही सपोर्ट

HD Video के बाद ही WhatsApp ने पहले से चली आ रही लिमिट को घटाया नहीं है। आपको बता देते है कि आप पहले की तरह ही इस समय भी 100 HD वीडियो भेज सकते हैं।

हाई रेजोल्यूशन के वीडियो ही HD Videos के तौर पर भेजे जा सकते हैं

एक बात याद रखने वाली है कि आप मात्र हाई रेजोल्यूशन वाले वीडियो ही भेज सकते हैं, इसके लिए नेटिव वीडियो का रेजोल्यूशन 720p से ज्यादा होना चाहिए। अब अगर वीडियो पहले से ही HD नहीं है तो HD टॉगल आपको नजर नहीं आने वाला है। 

फाइल साइज़ भी ज्यादा होना चाहिए

अगर रेगुलर वीडियो से तुलना करें तो आपको HD Video WhatsApp पर भेजने के लिए यह सुनिश्चित करना होगा कि वीडियो का साइज़ दोगुना होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो आपको वीडियो सेन्ड करने में कठिनाई आ सकती है। 

यह भी पढ़ें: बचेंगे हजारों रुपये! इस Google फोन की कीमत गिरी धड़ाम से, अब मिलेगा बेहद सस्ते में

कैसे WhatsApp पर भेज सकते हैं HD Video?

  • सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें, इसके बाद किसी भी चैट पर क्लिक करें।
  • अब जैसे आप पहले वीडियो भेजते थे, ऐसे ही किसी भी वीडियो को सिलेक्ट करें, अब आपको भेजने से पहले ही HD icon दिखाई देने वाला है।
  • इसे सिलेक्ट करें और आप इस वीडियो को अब HD क्वालिटी में भेज सकते हैं।
अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :