WhatsApp (व्हाट्सऐप) नए Disappearing Chats feature (डिसअपियरिंग चैट फीचर) पर काम कर रहा है। WaBetaInfo के मुताबिक, यह मोड व्हाट्सऐप पर वन-ऑन-वन चैट और ग्रुप दोनों के लिए उपलब्ध होगा। यह फीचर पहले से मौजूद गायब हो रहे मैसेज फीचर का विस्तार होगा। जल्द ही यह फीचर आपके WhatsApp (व्हाट्सऐप) पर उपलब्ध होगा। यह भी पढ़ें: Jio Dhamaka! ये रहे Jio के दो सबसे धांसू प्लान, एक बार रिचार्ज पर 2 साल की टेंशन से मुक्ति, देखें पूरा प्लान
WaBetaInfo ने पहले कहा था कि फेसबुक (facebook) के सीईओ (CEO) मार्क जुकरबर्ग और वॉट्सएप (WhatsApp) के प्रमुख विल कैथकार्ट दोनों ने पुष्टि की है कि यह सुविधा जल्द ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध केआईआई जाएगी। यह फीचर फिलहाल 2.21.18.7 व्हाट्सएप बीटा वर्जन में दिखाई दे रहा है। यह सबसे पहले Android (एंडरोइड) यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। यह भी पढ़ें: 27 सितंबर से आपके किसी काम के नहीं रहेंगे ये Android Smartphone, जानें क्या है कारण
यह फीचर स्वचालित रूप से नए चैट थ्रेड्स को अल्पकालिक चैट में बदल देगा। यह फीचर प्राइवेसी सेटिंग्स में मिलेगा और आप इसे वहां से इनबेल कर सकेंगे। प्रत्येक नई चैट या ग्रुप के सभी संदेश थोड़े समय के बाद कथित तौर पर गायब हो जाएंगे। यह भी पढ़ें: Nokia G50 होगा कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, इंटरनेट पर सामने आई अहम् जानकारी के बाद कई कंपनी टेंशन में
अगर कोई अपने मैसेजेस को हटाना चाहता है तो उन्हें गायब होने वाली चैट (Disappearing Chat) को बंद रखना होगा। सूत्रों के मुताबिक, (WhatsApp) यूजर्स को एक नई चैट में गायब होने वाले मैसेज मोड इनेबल होने पर सूचित करेगा। यह भी पढ़ें: Redmi का बड़ा ऐलान, कंपनी के इस कदम से यूजर्स में फैली निराशा, देखें क्या है पूरा मामला
वर्तमान समय में WhatsApp (व्हाट्सऐप) में डिसअपियरिंग मैसेज (Disappearing message) व्यू वंस फीचर हैं। व्यू वन्स फीचर (View ones feature) आपको एक फोटो भेजने की सुविधा देता है जो रिसीवर द्वारा इसे खोलने और चैट बंद के बाद गायब हो जाएगा। आप जब भी कोई फोटो या विडियो भेजते हैं तो व्यू वंस (view once) मीडिया का चुनाव करना होगा। यह भी पढ़ें: Vi का सबसे बड़ा कारनामा! देखें क्या Vodafone-Idea (Vi) की आंधी में बह जायेंगे Airtel-Jio