Truecaller काफी पॉपुलर Caller ID ऐप है. इसका इस्तेमाल कॉलर्स की पहचान करने के लिए किया जाता है. इसके अलावा Truecaller के इस्तेमाल से स्पैम कॉल को भी रोका जाता है. Truecaller दोनों ही मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड और iOS के लिए आता है. लेकिन, कई बार हमें अपनी डिटेल्स अपडेट करनी होती है.
अच्छी बात है कि कि Truecaller इसकी सुविधा देता है. कभी-कभी Truecaller पर दी गई जानकारी वर्तमान में उपलब्ध डिटेल्स से मैच नहीं करती है. खासतौर अगर आपने हाल ही में अपना नाम या नंबर चेंज किया है तो डिटेल्स मिसमैच करती है. कंपनी डिटेल्स को अपडेट करने की सुविधा देती है.
यह है नाम अपडेट करने का प्रोसेस
Android यूजर्स के लिए Truecaller पर अपना नाम अपडेट करना काफी आसान है. इसको लिए आपको यहां पर स्टेप बाय स्टेप गाइड बता रहे हैं. इसकी मदद से आप एंड्रॉयड डिवाइस पर Truecaller ऐप में अपने नाम को अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको एंड्रॉयड फोन पर Truecaller ऐप को ओपन करना होगा.
इसके बाद आपको टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद हैमबर्गर मेन्यू (तीन लाइन) पर टैप करना होगा. इसके बाद आपको “Edit Profile” के ऑप्शन पर जाना होगा. फिर अपने नाम पर टैप करें. फिर नीचे फिल्ड में अपने नाम को अपडेट करें. इसके बाद चेंज को सेव कर दें.
अपडेट होने में लग सकता 48 घंटे तक का समय
इसके बाद Truecaller आपकी प्रोफाइल को अपडेट कर देगा. हालांकि, अपडेटेड नाम को Truecaller पर दिखाई देने में 24-48 घंटे का समय लग सकता है. अगर अपडेट करने के बाद भी आपको पुराना नाम दिखाई दे रहा है, तो ऐप का कैश और डेटा क्लियर कर दें. इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
सबसे पहले अपने डिवाइस की सेटिंग में जाएं. इसके बाद Apps के ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर Truecaller ऐप को ओपन करें. यहां पर आपको Clear Cache और Clear Data का ऑप्शन मिलेगा. इस पर टैप करके कैश मेमोरी और डेटा क्लियर कर दें. इसके बाद भी दिक्कत आती है तो आप अपनी समस्या को Truecaller की सपोर्ट टीम को रिपोर्ट कर सकते हैं.
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.