BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स

BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स

WhatsApp Secret Tricks: दुनियाभर में WhatsApp को अरबों लोग इस्तेमाल करते हैं. इसमें दिए गए फीचर्स की वजह यह काफी पॉपुलर ऐप बन चुका है. लेकिन, WhatsApp के कई सीक्रेट ट्रिक्स के बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे. इस वजह से हम आपको यहां पर WhatsApp के कुछ सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं. इनका इस्तेमाल कर आप ऐप एक्सपीरियंस को एक कदम और आगे बढ़ा सकते हैं.

WhatsApp पर चुपके से पढ़ें किसी का मैसेज

WhatsApp पर कई बार हम यह नहीं दिखाना चाहते हैं कि हमनें किसी का मैसेज पढ़ लिया है. ऐसे में आपको इसका ब्लू टिक या मैसेज सीन फीचर को बंद करना होगा. इसके लिए आपको WhatsApp की Settings में जाएं. फिर Account > Privacy > Read Receipts को ऑफ कर दें. हालांकि, इससे आप दूसरों के रीड रिसीट्स भी नहीं देख पाएंगे.

प्रो सीक्रेट ट्रिक: चुपके से पढ़ना चाहते हैं मैसेज? फोन को Airplane Mode पर डालें, मैसेज पढ़ें, ऐप बंद करें और फिर डेटा ऑन करें. मैसेज पर सीन वाले ब्लू टिक से बच जाएंगे.

अपने BFFs को ढूंढें

आजकल दोस्ती वक्त या वफादारी से नहीं डेटा से नापी जाती है. WhatsApp आपके डेटा यूज से बता सकता है कि आपके सबसे करीबी दोस्त कौन हैं. इसको चेक करने के लिए आपको ऐप की Settings > Data and Storage Usage > Storage Usage में जाना होगा. यहां ग्रुप्स और कॉन्टैक्ट्स की लिस्ट मिलेगी, जो डेटा यूज के हिसाब से रैंक की गई है.

यह भी पढ़ें: Reliance Jio के प्लान्स में कई बदलाव! अब ये हैं ‘सबसे सस्ते’ पैक, कीमत 200 रुपये से भी कम

WhatsApp पर मैसेज कब पढ़ा गया जानें

ग्रुप चैट्स में ग्रे टिक्स तभी ब्लू होते हैं, जब हर मेंबर आपका मैसेज पढ़ लें. लेकिन यह जानने का तरीका है कि कौन आपको नजरअंदाज कर रहा है. आप चेक कर सकते हैं कि आपने मैसेज को कितने बजे पढ़ा गया. इसके लिए एंड्रॉयड फोन पर आपको मैसेज पर लंबे समय तक प्रेस करना होगा. इसके बाद आपको ऊपर बने info ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. iOS पर मैसेज को लेफ्ट स्वाइप करके यह काम हो सकता है.

WhatsApp चैट्स के लिए शॉर्टकट

WhatsApp चैट्स के लिए आप शॉर्टकट भी बना सकते हैं. इससे एक टैप में आप सीधे मैसेज को एक्सेस कर सकते हैं. हालांकि, यह तरीका केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए काम करता है. इसके लिए आपको उस ग्रुप या इंडिविजुअल चैट को होल्ड करना होगा. इसके बाद एक टैब पॉप-अप होगा. इसके बाद Add Conversation Shortcut चुनें. चैट का आइकन आपके फोन की होमस्क्रीन पर आ जाएगा.

Incognito Mode ऑन करें

अगर लोग आपका Last Seen देख सकते हैं तो मैसेज इग्नोर करना मुश्किल है. इसे ऑफ करके आप अपनी प्राइवेसी को मजबूत कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऐप की Privacy मेन्यू में Last Seen पर जाना होगा. फिर आप Nobody चुन सकते हैं. इससे आपकी लास्ट सीन हाइड हो जाएगी.

पब्लिक इनवाइट को प्राइवेटली भेजें

BBQ में पार्टी करनी हो या इन्विटेशन को पर्सनल चैट देना हो तो आप ऐप के Broadcast फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको Chats विंडो में टॉप-लेफ्ट पर Broadcast Lists के ऑप्शन पर जाना होगा. फिर एक नया चैट लिस्ट बनाएं जिन्हें आप मैसेज भेजना चाहते हैं. फिर आप मैसेज को इसमें भेज दें. सबको लगेगा यह पर्सनल भेजा गया मैसेज है.

यह भी पढ़ें: सेट-अप बॉक्स को लेकर बदल रहा नियम! TRAI का ये फैसला जान उछल पड़ेंगे आप, करोड़ों लोगों को फायदा

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo