यूँ तो हम सभी जानते हैं कि एक स्मार्टफ़ोन ने हमारी ज़िन्दगी में एक अहम् जगह बना ली है. आज एक स्मार्टफ़ोन (मोबाइल) के बिना हमारा जीवन मानो अधूरा सा है. वैसे भी आज के इस तकनीकी से औतप्रोत युग में हमें एक ऐसे साधन की बहुत जरुरत है जो हमारे पास हमेशा मौजूद रहे और जिसे आसानी से यहाँ से वहां कैरी किया जा सके. क्योंकि जैसे जैसे तकनीकी अपने पैर आगे की ओर बढ़ा रही है. वैसे वैसे ज़माना तेज़ी से आगे बढ़ा रहा है जहां कभी बैंकों के बाहर लम्बी लाइनें हुआ करती थी वहां आज बैंकिंग का सारा काम हमारा फ़ोन ही कर देता है.
आज सामान की खरीदारी से लेकर, अपनी निजी बाइक की सेल भी हमारे मोबाइल के माध्यम से हो रही है. तो मोबाइल हमारे लिए कितना ख़ास हो जाता है ये हम सभी जानते हैं. तो एक जरुरी और सबसे ख़ास चीज़ को अगर और ख़ास बना लिया जाए तो कितना अच्छा हो.
आज बाज़ार में न जाने कितने ऐप मौजूद हैं, और इनकी संख्या में निरंतर इज़ाफा भी हो रहा है. किसी ऐप के माध्यम से आप कुछ कर सकते हैं और किसी अन्य के माध्यम से कुछ लेकिन अगर आपके सामने एक ऐसा ऐप आ जाए जो आपके फ़ोन को एक नया ही रंग रूप प्रदान कर दे. जी हाँ हम बात कर रहा हैं 91 लॉकर: DIY और वॉलपेपर ऐप की, यह एक ऐसा ऐप है जो आपके फ़ोन को नए नए शानदार HD वॉलपेपर और थीम्स के माध्यम से एक नया ही आकर्षण प्रदान करता है.
91 लॉकर DIY और वॉलपेपर एक बेहतरीन, सुरक्षित और आपकी रूचि के अनुसार बदल जाने वाला लॉक स्क्रीन ऐप है जो आपको बिलकुल फ्री मिलता है. अगर आपको फ्री में शानदार HD वॉलपेपर और थीम्स चाहिए तो अभी 91 लॉकर DIY और वॉलपेपर को डाउनलोड करें. इसे आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं.
क्या है 91 लॉकर, और आप इससे क्या क्या कर सकते हैं?
यह एक साधारण (सिंपल) लेकिन एक शक्तिशाली DIY एडिटर है जिसके माध्यम से आप बड़ी तेज़ी से अपनी खुद की जैसी चाहे वैसी सुंदर, कॉम्प्लेक्स लॉक स्क्रीन थीम बना सकते हैं. अर्थात् अगर आप अपने फ़ोन को एक नए अवतार में देखना चाहते हैं वो भी जैसा आप चाहे वैसा तो आप इस ऐप को आज ही इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसमें DIY पैटर्न लॉकर थीम भी बना सकते हैं जिससे आपके फ़ोन की प्राइवेसी भी बनी रहती है.
91 लॉकर ऐप के कुछ शानदार फीचर्स
जैसे ही आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से जाकर डाउनलोड करते हैं तो आपको एक शानदार सा दिखने वाला वॉलपेपर मिलता है उसके बाद आपको इस स्क्रीन के बॉटम में टेम्पलेट, वॉलपेपर और पासकोड के तीन आइकॉन मिलते हैं. टेम्पलेट में आपको दो कैटेगरी मिलती हैं और वो हैं लेटेस्ट और हॉट. अब अगर आप वॉलपेपर वाले आइकॉन पर जाते हैं तो आपको तीन कैटेगरी मिलते हैं जिसमें पहली कैटेगरी है जिसमें आपको किसी निर्धारित नाम के वॉलपेपर मिल जायेंगे जैसे लव और कार आदि. इसके अलावा अगला है लेटेस्ट, जहां आपको सभी नए वॉलपेपर मिलेंगे, और इसके बाद आता है हॉट जहां आपके आने वाले किसी त्यौहार से जुड़े वॉलपेपर मिल जायेंगे जैसे अभी क्रिसमस आने वाला है. अब अगर हम तीसरे आइकॉन यानी पासकोड पर जाएँ तो आपको आपकी फ़ोन की सुरक्षा के लिए बहुत से पैटर्न मिल जायेंगे जिनमें से आप किसी एक चुनाव कर सकते हैं. हालाँकि इसमें भी आपको कुछ और मिलता है जो इस प्रकार है:
कस्टम वॉलपेपर: अपने लॉकर को सजाने के लिए अपने फ़ोन की फोटो गैलरी में से किसी एक फोटो का चुनाव करें.
कस्टम फोटो पासकोड: अपनी पासकोड स्क्रीन को अपनी पसंद के अनुसार बनाने के लिए अपनी फोटो एल्बम से किसी एक फोटो का चुनाव करें.
क्लासिक पासकोड: लॉक स्क्रीन के साथ पाएं साफ़ और सुंदर सा पासकोड पेज.
हैंड ड्राइंग लॉक स्क्रीन: आप अपना खुद का पासकोड इंटरफ़ेस भी यहाँ बना सकते हैं.
हाई क्वालिटी लॉक वॉलपेपर गैलरी और वॉलपेपर थीम्स
इसमें आपको मिलते हैं लगभग 5000 से भी ज्यादा HD वॉलपेपर वो भी बिलकुल फ्री. इसके माध्यम से आप बिना किसी झंझट के टेम्पलेट बैकग्राउंड सेट कर सकते हैं और लॉक स्क्रीन वॉलपेपर भी लगा सकते हैं. इससे आपकी फोटो, टेम्पलेट और वॉलपेपर और भी शानदार और यूनीक बन जाते हैं. इसके अलावा आपको बता दें कि स्टाइल और थीम्स की बहुत सी अलग अलग वैरायटी मिल जाती है. जिसे आप अपने अनुसार बदल सकते हैं. और ये आपको एक बहुत ही अपील करने वाली लॉक स्क्रीन मिलती है.
सुविधाजनक और सहज
इसके माध्यम से आप अपने फ़ोन में आई कोई भी नोटिफिकेशन यानी मैसेज, मिस्ड कॉल आदि को फ़ोन को बिना अनलॉक किये ही देख सकते हैं. इसके अलावा आप इसके माध्यम से बिना फ़ोन को अनलॉक किये कैमरा, फ़्लैशलाइट, कैलकुलेटर आदि का इस्तेमाल बड़ी सहजता से कर सकते हैं. इसके अलावा आप इससे मौसम की जानकारी भी ले सकते हैं. और इसमें आपको शोर्टकट्स भी मिलते हैं. अगर आप अपने फ़ोन को बहुत और ख़ास और एक नए रूप में देखना चाहते हैं तो आज ही अपने फ़ोन में 91 लॉकर डाउनलोड करें.