आप किसी भी यूजर के WhatsApp को अपने स्मार्टफोन में ऑपरेट कर सकते हैं. आपको लग रहा होगा कि ऐसा कैसे हो सकता है पर ऐसा संभव है. हां आप किसी और का WhatsApp अकाउंट अपने स्मार्टफोन में ओपन भी कर सकते हैं और आप उससे किसी से चैट भी कर सकते हैं. यानि जैसे आप अपने WhatsApp अकाउंट को चलाते हैं, वैसे किसी दूसरे के अकाउंट को भी चला सकते हैं.
इसके लिए आपको बस थोड़ी देर के लिए उस यूजर का फोन लेना होगा, जिसका WhatsApp मैसेज आप पढ़ना चाहते हैं. साथ ही ऐसा करने के लिए आपको एक ऐप की मदद लेनी होगी. तो चलिए जानते हैं कि कैसे किसी दूसरे यूजर का WhatsApp अपने स्मार्टफोन में चलाते हैं.
सबसे पहले आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा, जिसका नाम है whatscan for whatsapp. इस ऐप को आप प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें और जिस भाषा में काम करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें. इसके बाद आप से पासवर्ड सेट करने के लिए पूछा जाएगा आप चाहें तो उसे सेट कर सकते हैं. इसके बाद स्क्रीन पर एक QR कोड नजर आएगा, जिससे दूसरा WhatsApp ओपन होगा. फिर इस कोड को आप उस स्मार्टफोन से स्कैन करें, जिसका WhatsApp आप अपने फोन में चलाना चाहते हैं. कोड स्कैन होते ही आपके फोन पर अकाउंट ओपन हो जाएगा.
अब आपको अपने फोन पर उस यूजर के WhatsApp अकाउंट के सभी मैसेज, फोटो नजर आने लगेंगे. अगर आप चाहें तो चैट भी कर सकते हैं ये चैट उस फोन पर भी दिखेंगे, जिसके WhatsApp को आपने ओपन किया है. इस अकाउंट को मेन्यू बार में जाकर लॉग आउट भी कर सकते हैं या उस फोन से भी लॉग आउट कर सकते हैं जिसका अकाउंट है.
अमेज़न के ग्रेट इंडियन सेल में इन डिवाइसेस पर है मिल रही है छूट