Security Alert! एंड्रॉइड पर आया सबसे अडवांस Malware का खतरा, SMS, फोन कॉल्स सब कर लेगा चोरी, जानें पूरा माजरा | Tech News

Updated on 18-Oct-2023
HIGHLIGHTS

साइबर सिक्योरिटी की इस दुनिया में रिसर्चर्स ने SpyNote नाम के एक एंड्रॉइड बैंकिंग ट्रोजन का खुलासा किया है।

SpyNote दूसरे मैलवेयर्स से अलग है क्योंकि यह काफी बोल्ड है।

SpyNote के बारे में सबसे डरावनी बात यह है कि यह फोन कॉल्स समेत किसी भी साउन्ड को रिकॉर्ड कर सकता है।

साइबर सिक्योरिटी की इस दुनिया में रिसर्चर्स ने SpyNote नाम के एक एंड्रॉइड बैंकिंग ट्रोजन का खुलासा किया है। यह Malware App आपके फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एक रेगुलर अपडेट होने का दिखावा करता है और लोगों से स्पेशल एक्सेस पाने के लिए उन्हें जाल में फँसाता है। जैसे ही इसे यह एक्सेस मिल जाता है, तो यह चोरी छिपे यूजर के टेक्स्ट मेसेजेस और जरूरी बैंकिंग डिटेल्स चुराने लगता है। 

SpyNote कैसे फैलता है?

F-Secure नाम की साइबर सिक्योरिटी कंपनी के एक्सपर्ट्स ने एक रिपोर्ट जारी की है जो SpyNote के बारे में और अधिक जानकारी देती है। उन्होंने यह देखा कि यह ट्रिकी मैलवेयर अधिकतर नकली टेक्स्ट मेसेजेस से फैलता है और लोगों को एक स्पेशल लिंक पर क्लिक करके इसे इंस्टॉल करने के झाँसे में लेता है।

यह भी पढ़ें: Aadhaar Card में अभी चेंज कर ले ये सेटिंग, कहीं आँखों आगे ही खाली न हो जाए बैंक अकाउंट, देखें क्या और कैसे करें

दूसरे Malware से बेहद अडवांस है SpyNote!

SpyNote दूसरे मैलवेयर्स से अलग है क्योंकि यह काफी बोल्ड है। यह केवल आपके कॉल लॉग्स, कैमरा एक्सेस, टेक्स्ट मेसेजेस और फोन के स्टोरेज जैसी जानकारी ही नहीं चुराता बल्कि यह आपके फोन पर अच्छी तरह छिप भी जाता है। यह आपकी होम स्क्रीन और रीसेन्ट ऐप्स में छिप जाता है जिससे सिक्योरिटी सिस्टम के लिए इसे खोजना और रोकना मुश्किल हो जाता है।

SpyNote के बारे में सबसे डरावनी बात यह है कि यह फोन कॉल्स समेत किसी भी साउन्ड को रिकॉर्ड कर सकता है। यह एक ट्रिकी तरीके से स्पेशल परमिशन का भी इस्तेमाल करता है। यह आपके फोन को साउन्ड, फोन कॉल्स रिकॉर्ड करने और यहाँ तक कि आपकी स्क्रीन की पिक्चर्स लेने जैसी एक्स्ट्रा पॉवर देने के लिए झाँसे में लेता है। इस तरह यह लोगों के एक बड़ी परेशानी बन सकता है। 

SpyNote से छुटकारा पाना है इतना मुश्किल

अगर आप अपने फोन की सेटिंग्स से इस बुरे ऐप को हटाना चाहें, तो यह आसान नहीं है। SpyNote काफी चालाक है और सेटिंग्स मेन्यू को बंद करता रहता है जिसके कारण इससे बचना बेहद मुश्किल हो जाता है। 

यह भी पढ़ें: Apple, Samsung, OnePlus जैसे टॉप ब्रांड के फोन्स खरीदें बेहद सस्ते, Amazon Sale में धमाका Offer! Tech News

यह खबर आपके लिए एक रिमाइन्डर है कि साइबर क्रिमिनल्स हमेशा नई ट्रिक्स लेकर आते रहते हैं। यह दिखाता है कि लोगों के लिए सतर्क रहना और अपने डिवाइसेज़ को सुरक्षित रखना कितना जरूरी है। इन खतरनाक ऐप्स से बचने के लिए रेगुलर अपडेट्स और सिक्योरिटी मेज़र्स जरूरी हैं।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :