नए नए स्मार्टफोन्स को पसंद करने वाले टेक उत्साही लोगों के बीच सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा, शाओमी 15, iQOO 13 और वनप्लस 13 को लेकर आ रहे नए नए लीक के चलते उत्साह बढ़ रहा है। जबकि भारत में इन फोन्स के आधिकारिक लॉन्च को लेकर अभी तक कोई लॉन्च डेट सामने नहीं आई है। इसके बाद भी विभिन्न लॉन्च टाइमलाइन और भारतीय बाजार में इन आगामी फोन्स की कीमत को लेकर नई नई अटकलें चल रही हैं। आइए इन फोन्स के लीक आदि पर एक नजर डालते हैं।
अटकलें हैं कि Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन का लॉन्च जनवरी या फरवरी 2025 में हो सकता है। सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा की कीमत भारत में लगभग 1,45,000 रुपये से शुरू होने की भी संभावना है, ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस फोन को हाल ही में लॉन्च हुए कवलकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलाइट (स्नैपड्रैगन 8 Elite) पर लॉन्च किया जा सकता है, इसी प्रोसेसर के चलते फोन की कीमत पर भी असर पड़ सकता है। गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में 6.86-इंच का डिस्प्ले हो सकता है, जिसे शायद 6.9 इंच के रूप में दिखाया जा सकता है।
कैमरा सेटअप में काफी सुधार की उम्मीद भी की जा रही है, ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन में एक 12MP कैमरा के स्थान पर एक 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिल सकता है, हालांकि, फोन का मेन कैमरा एक 200MP कैमरा होने वाला है। उपयोगकर्ताओं को 5X जूम के साथ एक पेरीस्कोप लेंस वाला 50MP टेलीफोटो कैमरा और 3X जूम के साथ 10MP टेलीफोटो कैमरा भी मिल सकता है। गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में 16GB RAM के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: BSNL vs Jio: 28 दिन की वैलिडिटी वाले Super Recharge
भारतीय ग्राहकों को शाओमी 15 की कीमत 65,000-70,000 रुपये के बीच देखने को मिल सकती है। इसमें 6.36-इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसमें 1.5K रिज़ॉल्यूशन, 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट है। शाओमी 15 में ट्रिपल लीका-पावर्ड रियर कैमरे हैं, जिसमें तीन 50MP सेंसर हैं – जो वाइड, टेलीफोटो, और अल्ट्रा-वाइड शॉट्स के लिए हैं।
यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलाइट प्रोसेसर पर चलने वाला है, इसमें 16GB RAM और 1TB स्टोरेज तक होने की उम्मीद है। शाओमी 15 में 5,400mAh की बैटरी है, जिसमें 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है।
Amazon India पर जारी किए गए एक टीज़र से पता चलता है कि इस फोन को जल्द ही इंडिया के बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। लीक के अनुसार, iQOO 13 की कीमत बेस मॉडल के लिए लगभग 59,999 रुपये हो सकती है। इसमें 6.82-इंच का 2K OLED डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट है।
यह स्नैपड्रैगन 8 एलाइट चिपसेट के साथ आने वाला तीसरा फोन होने वाला है, इसमें आपको 16GB RAM और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज तक मिलेगी। रियर कैमरा सेटअप में 50MP सोनी IMX921 मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस हैं। iQOO 13 में 6,150mAh की बैटरी है, जिसमें 120W की फास्ट चार्जिंग है।
वनप्लस 13 जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है, इसकी कीमत लगभग 70,000 रुपये से शुरू होने की संभावना है। यह स्नैपड्रैगन 8 एलाइट प्रोसेसर के साथ प्रीमियम सेगमेंट में OnePlus का नया Killer Phone होने वाला है। इसके दिसंबर में लॉन्च होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। वनप्लस 13 में 6.82-इंच का 2K LTPO OLED डिस्प्ले है, जिसमें 4500 निट्स ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट है।
इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलाइट चिपसेट है, साथ ही 24GB RAM और 1TB स्टोरेज तक है। वनप्लस की हैसेलब्लैड साझेदारी के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस फोन में नजर आने वाला है जो 3x जूम प्रदान करता है। वनप्लस 13 में 6,000mAh की बैटरी है, जिसमें 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra लॉन्च डेट, प्राइस, कैमरा, डिजाइन; देखें कब हो रही शानदार Samsung Phone की एंट्री