देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook और Instagram हजारों यूजर्स के लिए डाउन हो गया. मेटा के ये प्लेटफॉर्म्स पहले भी डाउन हो चुके हैं. इस आउटेज की वजह सामने नहीं आई लेकिन कुछ समय के बाद ये साइट्स अप हो गए. क्या इससे आपके अकाउंट पर कोई फर्क पड़ा?
डाउन डिटेक्टर के अनुसार भारतीय समयानुसार ये प्लेटफॉर्म्स रात 11:10 बजे के आसपास डाउन हुए थे. इस साइट पर फेसबुक डाउन को लेकर 12 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए, जबकि इंस्टाग्राम में होने वाली समस्या को लेकर 5 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए.
आपको बता दें कि किसी भी साइट के आउटेज को डाउन डिटेक्टर रिपोर्ट करती है. किसी भी साइट के डाउन होने के बाद यूजर्स इसपर मामले को दर्ज करवाते हैं. वास्तविक नंबर इससे काफी ज्यादा हो सकते हैं.
यूजर्स को मिल रहा था ये संदेश
यूजर्स ने इसकी शिकायत X (पहले का नाम ट्विटर) पर भी की. आउटेज के दौरान Instagram यूजर्स को “Instagram में कुछ गलत हो गया. ये ऐप बग के कारण बंद हो गया. बग सुधार के बाद ऐप को अपडेट करें” जैसे मैसेज मिल रहे थे. हालांकि, कुछ समय के बाद इस समस्या को मेटा ने ठीक कर दिया.
Facebook-Insta अकाउंट के साथ कुछ करने की जरूरत?
मेटा ने डाउन के कारण को नहीं बताया है. लेकिन, माना जा रहा है किसी इंटरनल दिक्कत के कारण ये प्लेटफॉर्म्स डाउन हुए थे. ये प्लेटफॉर्म्स लगभग 2 घंटे तक डाउन रहे थे. इस दौरान यूजर्स इसकी शिकायत ट्विटर पर करते रहे.
अब जब इस समस्या को ठीक कर लिया गया है तो आपको अपने फेसबुक या इंस्टाग्राम अकाउंट को लेकर कुछ खास करने की जरूरत नहीं है. आप पहले की तरह इन प्लेटफॉर्म्स का यूज करना जारी रख सकते हैं.
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.