Airtel Vs Jio Vs BSNL: किसके पास है फ्री Disney+ Hotstar वाला बेस्ट रिचार्ज प्लान? जान लें एक-एक डिटेल

Updated on 30-Dec-2024

जो मोबाइल यूजर्स बिना रुकावट वाली कनेक्टिविटी और एंटरटेनमेंट स्ट्रीम करना पसंद करते हैं, उनके लिए मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स जैसे Airtel, Jio और BSNL ऐसे प्रीपेड रिचार्ज प्लांस ऑफर कर रहे हैं जो हाई-स्पीड डेटा के साथ-साथ फ्री Disney+ Hotstar सब्स्क्रिप्शन भी देते हैं। चाहे आप एक स्पोर्ट्स के शौकीन हों, फिल्मों के दीवाने हों, या टीवी बिंज-वॉच करना पसंद करते हों, ये प्लांस ऑल-इन-वन सुविधा के लिए वैल्यू और मनोरंजन को एक साथ लाते हैं।

आज हम आपको इन तीनों टेलिकॉम ऑपरेटर्स के ऐसे ही प्लांस के बारे में बताने जा रहे हैं जो अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और अन्य लाभों के साथ OTT प्लेटफॉर्म डिज़्नी+ हॉटस्टार मुफ़्त में ऑफर करते हैं।

Disney+ Hotstar के साथ Airtel के प्रीपेड प्लांस

एयरटेल के ये प्रीपेड विकल्प उन यूजर्स की जरूरतों को पूरा करते हैं जो हाई-स्पीड डेटा और Disney+ Hotstar का बिना रुकावट के एक्सेस चाहते हैं। ये रहे उनमें से कुछ टॉप ऑप्शंस:

₹549 प्लान: यह एक मासिक रिचार्ज प्लान है जिसके तहत ग्राहकों को 28 दिनों के लिए 3GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा आप 3 महीनों के लिए डिज़्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का भी आनंद ले सकते हैं। इतना ही नहीं, Airtel Xstream Play Premium के साथ आपको 22 से ज्यादा OTT ऐप्स का भी एक्सेस मिल रहा है।

₹1029 प्लान: इस तिमाही प्लान में 84 दिनों की वैलीडिटी के साथ 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस जैसे लाभ मिलते हैं। इसमें भी डिज़्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का सब्स्क्रिप्शन 3 महीनों के लिए मिलता है। यहाँ भी एयरटेल एक्सट्रीम ऐप के जरिए आप फ्री कॉन्टेन्ट देख सकते हैं।

₹3999 प्लान: यह रिचार्ज प्लान 2.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और हर दिन 100 SMS ऑफर करता है और इसकी वैलीडिटी 365 दिन है। इसमें डिज़्नी+ हॉटस्टार का सब्स्क्रिप्शन भी एक साल के लिए मिलता है और साथ ही एयरटेल एक्सस्ट्रीम का का एक्सेस भी शामिल है।

Airtel रिचार्ज के लिए क्लिक करें!

डिज़्नी+ हॉटस्टार के साथ Jio के प्रीपेड प्लांस

जियो के पास डिज़्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्स्क्रिप्शन देने वाला केवल एक ही रिचार्ज प्लान है जो शॉर्ट-टर्म और लॉंग-टर्म दोनों ही यूजर्स के लिए एक फ्लेक्सिबल ऑप्शन है। इस प्लान की वैलीडिटी 84 दिन है, जिसके तहत यूजर्स को हर रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। इसमें 3 महीनों (90 दिन) के लिए हॉटस्टार का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा यहाँ JioTV, JioCinema और JioCloud जैसे ऐप्स का सब्स्क्रिप्शन भी दिया जाता है।

Jio रिचार्ज के लिए क्लिक करें!

डिज़्नी+ हॉटस्टार के साथ BSNL के प्रीपेड प्लांस

बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए अपने सुपरस्टार 300 ब्रॉडबैंड प्लान के जरिए Disney+ Hotstar Premium सब्स्क्रिप्शन लेकर आता है। इसे ऐक्टिवेट करने की प्रक्रिया सिम्पल और ऑटोमेटेड है:

  1. सुपरस्टार 300 प्लान खरीदें।
  2. अपने फोन नंबर या OTP का इस्तेमाल करके डिज़्नी+ हॉटस्टार ऐप या वेबसाइट पर लॉगिन करें।
  3. प्रीमियम कॉन्टेन्ट का आनंद लेना शुरू करें।

यह भी पढ़ें: Aashram 4 OTT Release Date: बाबा निराला के आने से पहले देख डालें सामाजिक बुराइयों को बेनकाब करने वाली ये 5 धमाका वेब सीरीज़, दिमाग कर देंगी सन्न

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :