भारती एयरटेल, भारतीय दूरसंचार उद्योग में एक प्रमुख प्लेयर के तौर पर अपने को स्थापित कर चुका है, हालांकि Reliance Jio पहले स्थान पर है लेकिन Airtel दूसरे स्थान पर रहने के बाद भी अपने ग्राहकों को सेवा प्रदान करने वाले अपने ट्रू अनलिमिटेड प्लान के लिए जाना जाता है। आज हम आपको एयरटेल के एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताने वाले हैं जो आपको कम कीमत में Unlimited Benefit प्रदान करता है।
हम यहाँ एयरटेल के 155 रुपये के प्रीपेड प्लान की बात कर रहे हैं। यह एक एंट्री-लेवल प्लान है, हालांकि इसमें बहुत से शानदार बेनेफिट आपको मिल रहे हैं। यह कुछ यूजर्स को ध्यान में रखकर ही डिजाइन किया गया प्लान है, ऐसा भी कह सकते है कि अनलिमिटेड लाभ चाहने वाले ग्राहकों के लिए यह प्लान बेस्ट ऑप्शन है। आइए एयरटेल के 155 रुपये के एंट्री लेवल ट्रूली अनलिमिटेड प्लान के बारे में डीटेल में जानते हैं।
एयरटेल का 155 रुपये का प्लान ग्राहकों को Unlimited Voice Calling का लाभ प्रदान करता है। प्लान की यही खूबी इसे एक अनलिमिटेड प्रीपेड रिचार्ज प्लान बनाती है। प्लान में ग्राहकों को 1GB हाई-स्पीड डेटा और 300 एसएमएस के साथ Unlimited Local, STD और Roaming Voice Call करने की आजादी मिलती है। बताते चलें कि इस प्लान में डेली 100SMS खर्च करने की लिमिट है। एक बार 300 एसएमएस सीमा पार हो जाने पर, लोकल SMS के लिए 1 रुपये और एसटीडी एसएमएस के लिए 1.50 रुपये अतिरिक्त तौर पर देने होंगे।
इस Airtel Plan में ग्राहकों को विंक म्यूजिक और फ्री हेलोट्यून्स जैसे अतिरिक्त लाभ भी मिलते हैं। हाई-स्पीड डेटा ख़त्म होने के बाद, डेटा उपयोग पर 50p/MB का शुल्क लिया जाने वाला है। इसके अलावा इस प्लान की वैलिडीटी की बात करें तो यह 24 दिन के लिए आपको इतने सब लाभ दे रहा है। इसका मतलब है कि आप 155 रुपये के Airtel Plan को 24 दिन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इतने कम पैसे में आपको इतनी लंबी वैलिडीटी और unlimited calling मिल रही है, यह अपने आप में एक खास प्लान है।
अगर आप उन ग्राहकों में से हैं जो 28-दिन या 30-दिन की वैलिडीटी के साथ आने वाले प्लान खरीदना चाहते हैं तो एयरटेल के पास ऐसे भी कई ऑप्शन हैं, जो इस जरूरत के हिसाब को देखते हुए ही पेश किए गए हैं। इस लिस्ट में एयरटेल का 179 रुपये का ट्रूली अनलिमिटेड प्लान और 199 रुपये का ट्रूली अनलिमिटेड प्लान आता है, दोनों ही प्लांस में क्रमशः 2GB और 3GB डेटा लाभ मिलता है। हालांकि बाकी लाभ 155 रुपये के प्लान के समान ही हैं।