सैमसंग 22 जनवरी को अपनी अगली जनरेशन का फ्लैगशिप, Galaxy S25 Ultra का अनावरण करने के लिए तैयार है।
इस बड़े लॉन्च से पहले कंपनी ने पिछली जनरेशन के डिवाइसेज की कीमतों में भारी कटौती कर दी है।
ये दोनों डिवाइसेज 6.8-इंच QHD+ डायनेमैक AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आते हैं।
सैमसंग 22 जनवरी को अपनी अगली जनरेशन का फ्लैगशिप, Galaxy S25 Ultra का अनावरण करने के लिए तैयार है। इस बड़े लॉन्च से पहले कंपनी ने पिछली जनरेशन के डिवाइसेज – Galaxy S24 Ultra और Galaxy S23 Ultra की कीमतों में भारी कटौती कर दी है। पहले वाला मॉडल पिछले साल 1,29,999 रुपए में लॉन्च हुआ था, जबकि गैलेक्सी S23 अल्ट्रा 2023 में 1,24,999 रुपए की कीमत पर आया था। Amazon इस समय इन पिछली जनरेशन के फ्लैगशिप्स को धमाकेदार डिस्काउंट्स के साथ ऑफर कर रहा है। आइए आपको इन फ्लैगशिप मॉडल्स की डील्स और खास फीचर्स के बारे में सबकुछ डिटेल में बताते हैं।
Galaxy S24 Ultra, S23 Ultra पर धमाकेदार डिस्काउंट
सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा, जो शुरुआत में 1,29,999 रुपए में लॉन्च हुआ था, अब 256GB वैरिएंट के लिए केवल 1,04,000 रुपए में उपलब्ध है। इससे पिछला फोन गैलेक्सी S23 अल्ट्रा, जो 1,24,999 रुपए में लॉन्च हुआ था, अब केवल 74,999 रुपए में उपलब्ध है। इन डिस्काउंट्स के साथ-साथ अमेज़न 32000 रुपए तक की छूट और पुराने स्मार्टफोन्स पर एक्सचेंज डील्स भी ऑफर कर रहा है, जो इन डील्स को और भी बढ़िया बनाते हैं।
Galaxy S24 Ultra vs Galaxy S23 Ultra: किसे खरीदना चाहिए?
ये दोनों डिवाइसेज 6.8-इंच QHD+ डायनेमैक AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आते हैं जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है और वाईब्रेन्ट विजुअल्स और स्मूद परफॉर्मेंस को सुनिश्चित करती है। हालांकि, S24 अल्ट्रा बेहतर स्पीड और एफ़िशिएन्सी के लिए दमदार स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर पर चलता है, जबकि S23 अल्ट्रा स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 से लैस है।
मोबाइल फोटोग्राफी के फैंस को Galaxy S24 Ultra का क्वाड-कैमरा सेटअप काफी पसंद आएगा, जिसमें 200MP मेन सेंसर, 50MP 5x पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस, 10MP 3x ऑप्टिकल ज़ूम लेंस और 12MP अल्ट्रा-वाइड शूटर शामिल है। वहीं दूसरी ओर, S23 Ultra भी प्रभावशाली कैमरा सिस्टम ऑफर करता है, जिसमें S24 अल्ट्रा के 50MP 5x टेलीफ़ोटो की बजाए 10MP 10x टेलीफ़ोटो लेंस मिलता है। दोनों फोन्स 5000mAh बैटरी को पैक करते हैं जो 45W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
नए Samsung Galaxy S25 Ultra के बड़े डेब्यू से पहले सैमसंग के फ्लैगशिप डिवाइसेज को अविश्वसनीय कीमतों पर खरीदने का यह मौका बिल्कुल भी न छोड़ें।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।