मात्र 11 रुपए में Unlimited Data! ये हैं Airtel के सबसे तगड़े प्लान, सस्ते-महंगे हर रिचार्ज में मिलेगा भर-भरकर इंटरनेट

मात्र 11 रुपए में Unlimited Data! ये हैं Airtel के सबसे तगड़े प्लान, सस्ते-महंगे हर रिचार्ज में मिलेगा भर-भरकर इंटरनेट

Bharti Airtel ने एक बार फिर अपने डेटा पैक्स में बदलाव कर दिया है। जुलाई, 2024 में प्राइवेट ऑपरेटर्स द्वारा टैरिफ हाइक के बाद यह संभावित तौर पर एयरटेल का तीसरा बदलाव है। हाल ही में हमने आपको एयरटेल के नए एक दिन के डेटा पैक के लॉन्च के बारे में जानकारी दी थी, जिसके साथ ही कुछ अन्य प्लांस में भी छोटे-मोटे बदलाव किए गए थे। हालांकि, अब कंपनी के सबसे लोकप्रिय डेटा पैक्स में से एक, 361 रुपए (जो पहले 301 रुपए का था) वाले प्लान में एक महत्वपूर्ण बदलाव हुआ है। इस पैक के वैलीडिटी मॉडल को पूरी तरह बदल दिया गया है। आइए इस प्रमुख बदलाव और आज तक के सभी उपलब्ध एयरटेल डेटा पैक्स पर एक नजर डालते हैं।

Airtel Rs 361 Data Pack

इस डेटा पैक को इसके बल्क डेटा और मौजूदा बेस पैक की लचीली वैधता के लिए जाना जाता है। हालांकि, हालिया बदलाव के साथ अब यह डेटा पैक 30 दिनों की निश्चित वैधता के साथ आता है। इससे पहले इसकी वैलीडिटी बेस प्लान के बराबर हुआ करती थी। अब एयरटेल का 361 रुपए वाला प्लान 30 दिनों की वैलीडिटी के साथ 50GB डेटा ऑफर करता है। डेटा कोटा कंज्यूम होने के बाद, 50 पैसे प्रति MB शुल्क वसूला जाएगा।

Airtel Rs 211 Data Pack

एयरटेल का 211 रुपए (पुरानी कीमत: 181 रुपए) वाले डेटा प्लान में 30 दिनों के लिए प्रतिदिन 1GB डेटा मिलता है। डेली डेटा कोटा इस्तेमाल करने के बाद अतिरिक्त डेटा के लिए 50 पैसे प्रति MB शुल्क वसूला जाएगा। इसमें कोई अन्य लाभ शामिल नहीं हैं। अगर आप अपने मौजूदा प्लान पर रोजाना 1GB अतिरिक्त डेटा चाहते हैं, तो यह प्लान एक उपयुक्त विकल्प है।

Airtel Rs 181 Data Pack

एयरटेल का यह प्लान 30 दिनों के लिए 15GB डेटा के साथ आता है। डेटा लिमिट पर पहुँचने के बाद प्रति MB के लिए 50 पैसे का शुल्क लिया जाएगा। रिवॉर्ड के तौर पर कंपनी इस प्लान में Airtel Xstream Play Premium सेवा भी ऑफर करती है, जिसमें 30 दिनों के लिए 22 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस शामिल है। इससे पहले इसकी वैलीडिटी बेस पैक के बराबर थी। हालिया बदलावों के बाद अब यह डेटा पैक 30 दिनों की एक निश्चित वैलीडिटी के साथ आता है।

रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!

Airtel Rs 161 Data Pack

एयरटेल का 161 रुपए वाला डेटा पैक 30 दिनों के लिए 12GB डेटा प्रदान करता है। इस प्लान में कोई अतिरिक्त लाभ शामिल नहीं हैं। इससे पहले इस प्लान की वैधता भी बेस प्लान के बराबर होती थी। हालिया बदलावों के बाद अब यह डेटा पैक 30 दिनों की एक निश्चित वैलीडिटी के साथ आता है।

Airtel Rs 149 Data Pack

यह डेटा प्लान OTT बेनेफिट्स भी ऑफर करता है। इस प्लान में यूजर्स को 1GB डेटा मिलता है, जिसका इस्तेमाल आप अपने वर्तमान बेस प्लान की वैलीडिटी के अंदर कर सकते हैं। इसके अलावा, रिवॉर्ड के तौर पर 30 दिनों के लिए 22 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स के साथ एयरटेल एक्सट्रीम प्ले प्रीमियम सेवा भी ऑफर की जाती है।

Airtel Rs 121 Data Pack

इसके बाद आता है एयरटेल का 121 रुपए वाला डेटा प्लान जिसमें 30 दिनों के लिए 6GB डेटा शामिल है। डेटा लिमिट पर पहुँचने के बाद अतिरिक्त डेटा के इस्तेमाल के लिए 50 पैसे प्रति MB का शुल्क वसूला जाएगा। इसके अलावा थैंक्स ऐप के जरिए रिचार्ज करने पर यूजर्स 2GB अतिरिक्त डेटा फ्री पा सकते हैं, जिससे कुल डेटा बढ़कर 8GB हो जाएगा।

Airtel Rs 99 Data Pack

99 रुपए वाला प्लान 2 दिनों की वैलीडिटी के साथ अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है। हालांकि, एक दिन में यूजर्स 20GB तक ही डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाएगी। इन दो दिनों के लिए यह पैक कुल 40GB हाई-स्पीड डेटा प्रदान करता है।

Airtel Rs 77 Data Pack

इस प्लान में एक बड़ा बदलाव किया गया है। पहले 77 रुपए वाले डेटा पैक में बेस प्लान के बराबर वैलीडिटी मिलती थी। लेकिन अब यह 7 दिनों की निश्चित वैलीडिटी के साथ आता है। इसमें ग्राहकों को 5GB डेटा दिया जाता है, और साथ ही थैंक्स ऐप के जरिए रिचार्ज करने पर 1GB अतिरिक्त डेटा भी मिलता है, जिससे कुल डेटा 6GB हो जाता है।

रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!

Airtel 1798 prepaid plan with free Netflix and daily 3gb unlimited 5g data

Airtel Rs 49 Data Pack

Airtel द्वारा सबसे ज्यादा वैल्यू माना जाने वाला यह प्लान 1 दिन की वैलीडिटी के साथ अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है। जबकि इसकी FUP लिमिट 20GB है, जिसके बाद स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाती है।

Airtel Rs 33 Data Pack

अब बात करें 33 रुपए वाले डेटा पैक की तो इसे कंपनी द्वारा बेस्टसेलर का लेबल दिया गया है। इसमें ग्राहकों को 1 दिनों की वैलीडिटी के लिए 2GB डेटा मिलता है। डेटा लिमिट पर पहुँचने के बाद अतिरिक्त डेटा के लिए 50 पैसे प्रति MB का शुल्क वसूला जाता है।

Airtel Rs 26 Data Pack

हाल ही में लॉन्च हुआ 26 रुपए वाला डेटा पैक भी एक बेस्टसेलर है, जो एक दिन के लिए 1.5GB डेटा के साथ आता है। सारा डेटा कंज्यूम होने के बाद प्रति MB डेटा का खर्च 50 पैसे होता है।

Airtel Rs 22 Data Pack

लिस्ट का अगला प्लान है 22 रुपए का, जो 1 दिन के लिए 1GB डेटा ऑफर करता है। लिमिट खत्म होने के बाद प्रति MB डेटा के लिए 50 पैसे का शुल्क लिया जाता है। यह एक एंट्री-लेवल 1-डे डेटा पैक है।

Airtel Rs 11 Data Pack

आखिरी और सबसे सस्ता प्लान केवल 11 रुपए का है, जो केवल एक घंटे के लिए अनलिमिटेड डेटा के साथ आता है। हालांकि, 1 घंटे के लिए इसकी FUP लिमिट 10GB तक की है, जिसके बाद स्पीड 64 Kbps पर आ जाती है।

रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!

निष्कर्ष

आर्टिकल लिखने के दौरान Airtel कुल 13 डेटा प्लांस ऑफर करता है। यह ध्यान देना जरूरी है कि इन सभी पैक्स का इस्तेमाल करने के लिए पहले एक एक्टिव सर्विस या बेस प्लान की जरूरत होगी, क्योंकि यहाँ बताई गईं वैलीडिटी केवल डेटा टॉप-अप के लिए हैं। अगर आपको अतिरिक्त डेटा की जरूरत पड़ती है तो ये पैक्स एयरटेल के 2G, 4G और 5G नेटवर्क्स पर सुविधाजनक हैं।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo