कूलपैड भारतीय स्मार्टफ़ोन बाज़ार में आई नई कंपनी है, कंपनी भारत में चीन से अपने दो नए स्मार्टफोंस लेकर आई है. इसके दो नए स्मार्टफोंस हैं डेज़न 1 और डेज़न X7. हम आज बात कर रहे हैं. डेज़न 1 की है, जो एक बजट स्मार्टफ़ोन है और इसके स्पेक्स भी काफी बढ़िया हैं, इसके बाद बात करते हैं डेज़न X7 की जिसका डिजाईन काफी प्रीमियम है, इसके साथ ही इसकी कीमत के हिसाब से इसके स्पेक्स भी काफी प्रभावित करने वाले हैं. आइये डालते हैं डेज़न 1 पर... आगे के स्लाइड्स में आप इसके बारे में विस्तार से जान पायेंगे.
यह कंपनी द्वारा बजट सेगमेंट में लॉन्च किया गया स्मार्टफोन हैं, इसकी कीमत Rs. 6,999 है, इसके साथ ही आपको बता दें कि यह बजट सेगमेंट में मौजूद स्मार्टफ़ोन से कड़ी प्रतिस्पर्धा करने वाला है.
इसका वजन महज़ 155 ग्राम है पर यह उससे भी हल्का लगता है, यह इसके एर्गोनोमिक डिजाईन के कारण हल्का लगता है.
इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की IPS डिस्प्ले 1280x720P रेजोल्यूशन के साथ दी गई है.
इस स्मार्टफ़ोन में ओनस्क्रीन बटन के बदले इसकी बॉडी कर बटन दिए गए हैं. तो बटन तभी काम करते हैं जब इसकी लाइट जल जाती है.
इसके बायीं ओर इसके वॉल्यूम रॉकर बटन दिए गए हैं.
जबकि इसके दायीं इसका पॉवर बटन है, यहाँ आप तस्वीरों में उसे देख सकते हैं.
इसका देस्गिन काफी साधारण है, और इसके कोनों को घुमावदार डिजाईन दिया गया है.
इस स्मार्टफ़ोन की बैक मेट फिनिश की है, यहाँ तस्वीरों में आप देख सकते हैं.
इस स्मार्टफ़ोन में आपको फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सेल रियर कैमरा फ़्लैश के साथ और 5 मेगापिक्सेल फ्रंट फेसिंग कैमरा भी इसमें सेल्फी लेने के लिए दिया गया है, बता दें कि इसके दोनों ही कैमरा ऑटो-फोकस सपोर्ट करते हैं.
इसके साथ ही आपको बता दें कि हमने इन दोनों डिवाइसेस पर अपने कुछ बेंचमार्क भी करके देखे जिसके परिणाम आप यहाँ देख सकते हैं.
यह एनटूटू बेंचमार्क है: यहाँ बायीं ओर डेज़न X7 है और दायीं ओर डेज़न 1
इसके बाद आप यहाँ GFX बेंचमार्क देख सकते हैं. इसमें भी बायीं ओर डेज़न X7 है और दायीं ओर डेज़न 1
यह हमारा GEEK बेंचमार्क है, इसमें भी बायीं ओर डेज़न X7 है और दायीं ओर डेज़न 1
यह हमारा 3Dमार्क एक्सट्रीम बेंचमार्क है. और यहाँ भी आप देख सकते हैं बायीं ओर डेज़न X7 है और दायीं ओर डेज़न 1 है.